कोरोना महामारी के बाद तेजी से बढ़ रहे हैं आर्थराइटिस के मामले, इन लक्षणों से करें पहचान

Joint Pain
Prabhasakshi
एकता । Oct 13 2022 7:11PM

कोरोना वायरस को मात देने के बाद भी उन्हें कई मानसिक और शारीरिक समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। इन्हीं समस्याओं में आर्थराइटिस यानी गठियो की समस्या भी शामिल है। आर्थराइटिस को जोड़ों की बीमारी भी कहा जाता है। इससे पीड़ित व्यक्ति को जोड़ों में दर्द, सूजन और कठोरपन की शिकायत रहती है।

पिछले दो सालों के दौरान कोरोना महामारी की वजह से लोगों की जिंदगी काफी बुरी तरह प्रभावित हुई है। कोरोना से संक्रमित होने वाले लोगों का तो और बुरा हाल हुआ है। इस वायरस को मात देने के बाद भी उन्हें कई मानसिक और शारीरिक समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। इन्हीं समस्याओं में आर्थराइटिस यानी गठियो की समस्या भी शामिल है। आर्थराइटिस को जोड़ों की बीमारी भी कहा जाता है। इससे पीड़ित व्यक्ति को जोड़ों में दर्द, सूजन और कठोरपन की शिकायत रहती है और उन्हें चलने-फिरने में दिक्कतें होती हैं।

इसे भी पढ़ें: Right Way To Eat Dry Fruits: पोषक तत्वों से भरपूर ड्राई फ्रूट्स को खाने का सही तरीका जानते हैं आप?

पहले के समय में बुजुर्ग इस समस्या से परेशान रहते थे लेकिन अब युवा भी इसकी चपेट में आते जा रहे हैं। आर्थराइटिस के बढ़ते मामलों के मद्देनजर लोगों को इस समस्या के प्रति जागरूक करने के लिए हर साल 12 अक्टूबर को विश्व आर्थराइटिस दिवस मनाया जाता है। ऐसे में आज हम आपको आर्थराइटिस के लक्षणों के बारे में बताएँगे, इसके साथ ही इससे बचने के लिए डाइट में क्या चीज शामिल करनी चाहिए उसकी जानकारी भी देंगे।

इसे भी पढ़ें: Winter Health Tips: मौसम ने बदली करवट, सेहत का ख्याल रखने के लिए करें इन चीजों का सेवन

आर्थराइटिस के शुरुआती लक्षण

- जोड़ों में जकड़न होना

- उठते-बैठते या चलते समय घुटनों में दर्द होना

- उठने-बैठने के दौरान घुटनों में आवाज आना

- बहुत जल्दी थक जाना और कमजोरी महसूस होना

- जोड़ों और पैरों में सूजन होना

इसे भी पढ़ें: Diwali Healthy Menu: इस दिवाली नहीं बढ़ेगा आपका वजन, बस डाइट में करने होंगे ये छोटे-छोटे बदलाव

आर्थराइटिस से बचने के लिए डाइट में शामिल करें ये चीजें

- आर्थराइटिस से बचने के लिए सेब का सेवन करें। सेब में टैनिन पाया जाता है जो गठिया की समस्या को दूर करने में मदद करता है।

- मौसमी, संतरा, कीवी, नींबू, जामुन जैसे विटामिन सी युक्त फलों का सेवन करना आर्थराइटिस की समस्या से राहत दिला सकता है।

- लहसुन, अदरक, ब्रोकली, पालक, टमाटर और कद्दू जैसी सब्जियां भी गथियो की समस्या में काफी फायदेमंद मानी जाती है।

डिस्क्लेमर: इस लेख के सुझाव सामान्य जानकारी के लिए हैं। इन सुझावों और जानकारी को किसी डॉक्टर या मेडिकल प्रोफेशनल की सलाह के तौर पर न लें। किसी भी बीमारी के लक्षणों की स्थिति में डॉक्टर की सलाह जरूर लें।
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़