Pregnancy में Bra पहनना कितना Safe? जानें फायदे और नुकसान, दूर करें हर Confusion.

Pregnancy

प्रेग्नेंसी में ब्रा पहनना चाहिए या नहीं, यह सवाल महिलाओं के व्यक्तिगत आराम पर निर्भर करता है। एक्सपर्ट्स के अनुसार, सही ब्रा पहनने से बढ़ते ब्रेस्ट को सपोर्ट मिलता है और दर्द कम होता है, जबकि न पहनने से कुछ मामलों में ढीलापन आ सकता है।

हर महिला के जीवन का सबसे खूबसूरत दौर प्रेग्नेंसी माना जाता है। इस दौरान महिलाएं बेहद ही संवेदनशील होती है और उनके शरीर में कई तरह के हार्मोनल बदलाव होते हैं। महिलाओं के ब्रेस्ट पर इसका सीधा असर देखने को मिलता है। उनके ब्रेस्ट का साइज अचानक से बढ़ने लगता है और इसमें भारीपन महसूस होने लगता है। ऐसी स्थिति में कई बार ब्रेस्ट में दर्द या भारीपन महसूस होता है, जिससे महिलाओं के मन में यह सवाल आने लगता है कि प्रेग्नेंसी के दौरान ब्रा पहनना जरूरी है या नहीं। कुछ महिलाएं सोचती हैं कि बिना ब्रा के रहना ज्यादा आरामदायक होगा लेकिन यह समझना भी जरूरी है कि ब्रा न पहनने से ब्रेस्ट को सही सहारा नहीं मिल पाता। इससे दर्द बढ़ सकता है, त्वचा में खिंचाव आ सकता है और असहजता महसूस हो सकती है। इसलिए गर्भावस्था के समय सही साइज की आरामदायक ब्रा पहनना फायदेमंद माना जाता है।

क्या प्रेग्नेंसी में बिना ब्रा के रहना सुरक्षित है?

हेल्थ एक्सपर्ट ने बताया है कि इस सवाल का जवाब यही हैं कि पहले आपको समझना होगा कि ब्रा पहनना या ब्रा नहीं पहनना किसी भी महिला की व्यक्तिगत सुविधा पर निर्भर करता है। ऐसा कोई नियम नहीं है कि ब्रा पहननी ही जरुरी है। यदि आप ब्रा पहनकर रहने में आरामदायक महसूस करती हैं, तो इसे पहन सकती हैं अन्यथा आप ब्रा पहने बिना भी प्रेग्नेंसी में आराम से रह सकती हैं।

प्रेग्‍नेंसी में ब्रा न पहनने से क्या हो सकता है?

प्रेग्नेंसी के 9 महीने के दौरान धीरे-धीरे महिला के शरीर में काफी बदलाव देखने को मिलते हैं, जिसमें से एक ब्रेस्ट साइज को बढ़ते रहना है। कुछ महिलाओं को इस भारीपन के कारण पीठ और गर्दन में दर्द होता है, हालांकि आप कम्फर्टेबल हैं, तो बिना ब्रा के रह सकती हैं। ब्रा नहीं पहनने से लिगामेंट्स का खिंचाव बढ़ सकता है, जिससे ब्रेस्ट में ढीलापन हो सकता है। ऐसे में आपको परेशान होने की जरुरत नहीं है, क्योंकि यह कोई बीमारी नहीं है, बल्कि एक शारीरिक स्थिति है जिसे लेकर महिलाएं अनकम्फर्टेबल महसूस करती हैं।

प्रेग्‍नेंसी में गलत साइज की ब्रा पहनने के खतरे

 प्रेग्नेंसी में यदि गलती से आप बहुत टाइट या गलत साइज की ब्रा पहनती हैं, तो इससे भी नुकसान हो सकता है। यह आपकी त्वचा में संवेदनशीलता बढ़ सकती है, जलन, खुजली या ब्‍लड सर्कुलेशन में परेशानी हो सकती है। इसी कारण जब भी ब्रा पहने तो पहले अपने ब्रेस्ट साइज की अच्छी तरीके से जांच कर लें। प्रेग्नेंसी के दौरान कोशिश यही करें कि आपकी ब्रा का फैब्रिक सॉफ्ट हो और इसमें कोई वायर न हो।

प्रेग्‍नेंसी में रात को सोते समय क्या करें?

अक्सर महिलाओं के मन में यह भी सवाल रहता है कि क्या रात में सोते समय ब्रा उतार सकते हैं, ऐसा करने से कोई नुकसान तो नहीं होगा? यह बिल्कुल आपके कम्फर्ट पर निर्भर करता है। यदि आप बिना ब्रा के आरामदायक महसूस करती हैं, तो ब्रा खोलकर ही सो सकती हैं। यह आपको कोई नुकसान नहीं पहुंचाएगा। वहीं, जिन महिलाओं के ब्रेस्ट हैवी हैं और रात में ब्रा न पहनने पर अनकम्फर्टेबल महसूस होता है, बार-बार नींद खुल जाती है, तो आप ब्रा पहनकर सो सकती हैं। 

यदि आपको ब्रा पहनने से पसीना, खुजली या बेचैनी होती है, तो आप बिना ब्रा के रह सकती हैं। हालांकि, आप ब्रा पहनने से  कम्‍फर्टेबल महसूस करती हैं, तो इसे पहनकर रह सकती हैं। क्योंकि यह आपके ब्रेस्ट को सपोर्ट करता है, लेकिन इसे पहनना या न पहनना पूरी तरह से आपकी इच्छा पर निर्भर करता है। इसलिए आप अपने हेल्थ और सुख के अनुसार आप प्रेग्नेंसी में ब्रा नहीं पहनने का चयन कर सकते हैं। 

डिस्क्लेमर: इस लेख के सुझाव सामान्य जानकारी के लिए हैं। इन सुझावों और जानकारी को किसी डॉक्टर या मेडिकल प्रोफेशनल की सलाह के तौर पर न लें। किसी भी बीमारी के लक्षणों की स्थिति में डॉक्टर की सलाह जरूर लें।
All the updates here:

अन्य न्यूज़