बारिश के पानी में नहाने के भी होते हैं अपने फायदे

know-the-health-benefits-of-rain-bath-in-hindi
मिताली जैन । Sep 4 2019 4:06PM

गर्मी के मौसम में अक्सर लोगों को घमौरियों की शिकायत होती है। अगर आपको भी यह समस्या होती है तो आपको बारिश के पानी से नहाना चाहिए। घमौरियों का एक कारण शरीर का तापमान बढ़ना भी होता है, लेकिन अगर आप बारिश के पानी से नहाते हैं तो इससे शरीर का तापमान संतुलित होता है और आपको घमौरियों से निजात मिलती है।

जब कभी बारिश होती है तो मन करता है कि बारिश में भीगें, खूब धमाल−मस्ती करें। यकीनन बारिश के पानी में नहाना बच्चों से लेकर बड़ों तक को अच्छा लगता है। इससे सिर्फ आपका मन ही प्रफुल्लित नहीं होता, बल्कि आपकी सेहत को भी इससे कई तरह के लाभ होते हैं। जी हां, बारिश में नहाने से स्वास्थ्य पर भी सकारात्मक प्रभाव पड़ता है। तो चलिए जानते हैं इसके बारे में−

इसे भी पढ़ें: पुरुषों के लिए हानिकारक है सोयाबीन, पिता बनने की क्षमता होती प्रभावित

घमौरियों से निजात

गर्मी के मौसम में अक्सर लोगों को घमौरियों की शिकायत होती है। अगर आपको भी यह समस्या होती है तो आपको बारिश के पानी से नहाना चाहिए। घमौरियों का एक कारण शरीर का तापमान बढ़ना भी होता है, लेकिन अगर आप बारिश के पानी से नहाते हैं तो इससे शरीर का तापमान संतुलित होता है और आपको घमौरियों से निजात मिलती है।


शांत दिमाग

आजकल हर व्यक्ति किसी न किसी तरह की परेशानी व तनाव के कारण चिंतित रहता है, लेकिन अगर आप बारिश के पानी में भीगते हैं तो इसके आपके मन को काफी अच्छा लगता है। बारिश का पानी न सिर्फ सारे तनाव को काफूर कर देता है, बल्कि इससे आपको भीतर से एक अजीब सी खुशी का भी अहसास होता है।


संतुलित हार्मोन

बारिश के पानी में भीगने का एक लाभ यह भी है कि यह शरीर में हार्मोन्स के उत्पादन को बेहतर बनाते हैं। साथ ही उन्हें संतुलित करने में भी मदद करते हैं।

इसे भी पढ़ें: हरे बादाम खाने से सेहत को मिलेंगे यह जबरदस्त लाभ

स्किन के लिए लाभकारी

बारिश का पानी स्किन के लिए भी अच्छा माना गया है। दरअसल, बारिश का पानी एकदम स्वच्छ होता है। साथ ही बारिश का पानी एल्कालाइन होता है जो त्वचा और सिर की स्कैल्प के पीएच स्तर को बनाए रखने में मदद करता है। इस तरह बारिश का पानी आपकी स्किन और बाल दोनों को ही फायदा पहुंचाता है।


करें वजन कम

सुनने में थोड़ा अजीब लगे लेकिन बारिश के कारण आपके वजन पर भी सकारात्मक असर पड़ता है। दरअसल, जब बारिश होती है तो लोग गाने लगाकर डांस करना पसंद करते हैं। जिसके कारण आपकी अतिरिक्त कैलोरी बर्न होती है और वेट मैनेजमेंट में मदद मिलती है। इस तरह अगर आप चाहें तो बरसात के मौसम में बड़े ही मजेदार तरीके से अपना बढ़ा हुआ वजन कम कर सकते हैं। 

मिताली जैन

डिस्क्लेमर: इस लेख के सुझाव सामान्य जानकारी के लिए हैं। इन सुझावों और जानकारी को किसी डॉक्टर या मेडिकल प्रोफेशनल की सलाह के तौर पर न लें। किसी भी बीमारी के लक्षणों की स्थिति में डॉक्टर की सलाह जरूर लें।
All the updates here:

अन्य न्यूज़