सफेद बैंगन के पत्तों से मिलते हैं यह जबरदस्त फायदे, जानिए

white eggplant leaves
मिताली जैन । Jun 15 2021 2:31PM

सफेद बैंगन की पत्तियां पाचन तंत्र के लिए बेहद लाभदायक मानी गई हैं। दरअसल, सफेद बैंगन की पत्तियों में फाइबर प्रचुर मात्रा में पाया जाता है और यही कारण है कि अगर इसे डाइट में शामिल किया जाए तो आपका बाउल मूवमेंट बेहतर तरीके से काम करता है।

बैंगन एक ऐसी सब्जी है, जिसे अक्सर लोग अपने घरों में बनाते हैं। आमतौर पर लोग बैंगनी कलर के बैंगन को खरीदकर खाते हैं, लेकिन इसकी कई प्रजातियां मौजूद हैं। इन्हीं विभिन्न प्रजातियों में से एक सफेद बैंगन भी है। सफेद बैंगन थोड़े घुमावदार और तिरछे होते हैं, जिनकी लंबाई औसतन 10−17 सेंटीमीटर होती है। बाहरी त्वचा चिकनी और चमकदार सफेद होती है जिसका एक बल्बनुमा सिरा होता है जो हरे रंग के कैलेक्स में थोड़ा सा पतला होता है। पकाए जाने पर, सफेद बैंगन हल्के मीठे स्वाद के साथ मलाईदार और हल्के होते हैं। सफेद बैंगन पोटेशियम में उच्च होते हैं और कुछ बी विटामिन, मैग्नीशियम और कॉपर भी प्रदान करते हैं। वैसे बैंगन की तरह ही इसके पत्ते भी बेहद लाभकारी माने गए हैं। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको सफेद बैंगन के पत्तों से होने वाले फायदों के बारे में बता रहे हैं−

इसे भी पढ़ें: गर्मियों में स्वस्थ रहने के लिए अपनाएं यह 6 टिप्स!

पाचनतंत्र का रखें ख्याल 

हेल्थ एक्सपर्ट बताते हैं कि सफेद बैंगन की पत्तियां पाचन तंत्र के लिए बेहद लाभदायक मानी गई हैं। दरअसल, सफेद बैंगन की पत्तियों में फाइबर प्रचुर मात्रा में पाया जाता है और यही कारण है कि अगर इसे डाइट में शामिल किया जाए तो आपका बाउल मूवमेंट बेहतर तरीके से काम करता है। इसलिए अगर आप कब्ज या किसी तरह की पेट की परेशानी से जूझ रहे हैं तो सफेद बैंगन और उसकी पत्तियों का सेवन अवश्य करें। 

वज़न को रखें नियंत्रित

यह तो हम सभी जानते हैं कि वजन को कम करने में आहार बेहद महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। अगर आप भी इसी जद्दोजहद में हैं तो सफेद बैंगन की पत्तियों का इस्तेमाल अवश्य करें। सबसे पहले तो इसमें फाइबर अधिक होने के कारण इससे आपका पेट लंबे समय तक भरा रहता है, वहीं दूसरी ओर इसमें पाए जाने वाले माइक्रोन्यूटि्रएंट्स रक्त में कोलेस्ट्रॉल लेवल कम करते हैं और वज़न को मेंटेन करने में मदद करते हैं। 

इसे भी पढ़ें: अगर भोजन करने के बाद नजर आए यह लक्षण तो हो सकता फूड पॉइजनिंग!

नहीं होगी किडनी की बीमारी

हेल्थ एक्पर्ट के अनुसार, यह भी सफेद बैंगन की पत्तियों से मिलने वाला एक बेमिसाल लाभ है। बहुत से लोगों को इस बात की जानकारी नहीं होती कि सफेद बैंगन की पत्तियां एक किडनी डिटॉक्सिफायर के रूप् में काम करती हैं। बस, आप इसकी पत्तियों को किसी भी तरह अपनी डाइट में शामिल करें और अपनी किडनी को लंबे समय तक हेल्दी बनाए रखे। 

शुगर लेवल को करें नियंत्रित

अगर आप मधुमेह की समस्या से पीडि़त हैं तो भी आपको सफेद बैंगन की पत्तियों का सेवन अवश्य करना चाहिए। दरअसल, सफेद बैंगन की पत्तियों में फाइबर और मैग्नेशियम जैसे पोषक तत्व पाए जाते हैं और यह पोषक तत्व आपके रक्त में शुगर के स्तर को नियंत्रित करते हैं। ऐसे में आप सफेद बैंगन की पत्तियों की मदद से अपने मधुमेह को मैनेज कर सकते हैं।

- मिताली जैन

डिस्क्लेमर: इस लेख के सुझाव सामान्य जानकारी के लिए हैं। इन सुझावों और जानकारी को किसी डॉक्टर या मेडिकल प्रोफेशनल की सलाह के तौर पर न लें। किसी भी बीमारी के लक्षणों की स्थिति में डॉक्टर की सलाह जरूर लें।
All the updates here:

अन्य न्यूज़