Oscars Academy 2025 | कमल हासन, आयुष्मान खुराना और पायल कपाड़िया समेत 534 कलाकारों को अकादमी का न्योता

Kamal Haasan
Instagram and x
रेनू तिवारी । Jun 27 2025 5:32PM

अभिनेता-फिल्मकार कमल हासन, बॉलीवुड अभिनेता आयुष्मान खुराना और ‘ऑल वी इमैजिन ऐज़ लाइट’ की लेखिका-निर्देशक पायल कपाड़िया उन 534 कलाकारों में शामिल हैं, जिन्हें इस वर्ष अमेरिका की ‘अकादमी ऑफ मोशन पिक्चर आर्ट्स एंड साइंसेज’ (ऑस्कर एकेडमी) के लिए आमंत्रित किया गया है।

दुनिया भर के फिल्म प्रशंसकों द्वारा बेसब्री से इंतजार किए जाने वाले ऑस्कर को फिल्म इंडस्ट्री का सर्वोच्च सम्मान माना जाता है। न्यूज 18 के मुताबिक ऑस्कर प्रशासन ने भारतीय सिनेमा के दार्शनिक और बहुमुखी प्रतिभा के धनी अभिनेता कमल हासन को इस पुरस्कार के लिए फिल्मों का चयन करने वाली वोटिंग समिति का हिस्सा बनने के लिए सीधे आमंत्रित किया है। यह उनके फिल्मी करियर का बेहद सुखद मील का पत्थर माना जा रहा है।

इसे भी पढ़ें: Photos | Alia Bhatt ने रीक्रिएट किया सिलसिला की रेखा का आइकॉनिक लुक, नरम गुलाबी साड़ी में एक्ट्रेस ने ढाया कहर

 

इसके अलावा अभिनेता-फिल्मकार कमल हासन, बॉलीवुड अभिनेता आयुष्मान खुराना और ‘ऑल वी इमैजिन ऐज़ लाइट’ की लेखिका-निर्देशक पायल कपाड़िया उन 534 कलाकारों में शामिल हैं, जिन्हें इस वर्ष अमेरिका की ‘अकादमी ऑफ मोशन पिक्चर आर्ट्स एंड साइंसेज’ (ऑस्कर एकेडमी) के लिए आमंत्रित किया गया है। इस वर्ष की सूची में हॉलीवुड और अंतरराष्ट्रीय सिनेमा की विभिन्न विधाओं से कई प्रभावशाली नाम शामिल हैं, जिनमें कई भारतीय कलाकार भी हैं।

हासन, खुराना और कपाड़िया के अलावा सूची में फिल्म ‘गली बॉय’ के कास्टिंग निदेशक करण माली, ‘ऑल वी इमैजिन ऐज़ लाइट’ के सिनेमैटोग्राफर रणबीर दास और कॉस्ट्यूम डिज़ाइनर मैक्सिमा बसु के नाम भी हैं। अकादमी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) बिल क्रेमर और अध्यक्ष जेनेट यांग ने कहा, ‘‘हम इन प्रतिष्ठित कलाकारों, तकनीकी विशेषज्ञों और पेशेवरों को अकादमी में आमंत्रित कर बेहद उत्साहित हैं। इन्होंने फिल्म निर्माण और वैश्विक सिनेमा समुदाय में महत्वपूर्ण योगदान दिया है।’’

इसे भी पढ़ें: हॉलीवुड स्टार Brad Pitt के घर में हुई लूटपाट? चोरी करने वालों ने की तोड़फोड़ और कीमती समान लेकर फरार

वर्ष 2025 के आमंत्रित वर्ग में 41 प्रतिशत महिलाएं, 45 प्रतिशत प्रतिनिधित्वविहीन समुदायों से और 55 प्रतिशत लोग अमेरिका से बाहर के 60 देशों व क्षेत्रों से हैं। इनमें 91 ऑस्कर नामांकित, 26 विजेता और तीन वैज्ञानिक एवं तकनीकी पुरस्कार विजेता शामिल हैं। अन्य प्रमुख नामों में गिलियन एंडरसन, जोडी कमर, एम्मा कोरिन, कीरन कल्किन, मार्गरेट क्वॉली, एंड्रयू स्कॉट और जेरमी स्ट्रॉन्ग शामिल हैं।

भारतीय मूल के कनाडाई निर्माता राज कपूर, कार्यकारी श्रेणी में रवि आहूजा, संगीतकार सिद्धार्थ खोसला, संगीतकार अमृता वाज़, चैतन्य चिंचलीकर, मोमिता सेनगुप्ता, डॉक्युमेंट्री फिल्मकार स्मृति मूंदड़ा और वीएफएक्स विशेषज्ञ रवि बंसल व अभिषेक नायर के नाम भी सूची में हैं।

निर्देशक श्रेणी में कोराली फार्गेट , माइक फ्लानागन और मिगुएल गोम्स जैसे नाम भी आमंत्रित हैं। अकादमी की सदस्यता 19 शाखाओं और एक वर्ग के लिए केवल नामांकन के ज़रिए दी जाती है। उम्मीदवार को उसी श्रेणी के दो सदस्यों द्वारा नामित किया जाना आवश्यक होता है।

 Visit Prabhasakshi for Latest Entertainment News in Hindi Bollywood 

All the updates here:

अन्य न्यूज़