पशुओं पर क्रूरता पर फिल्म की सह निर्माता होंगी एमी जैकसन

[email protected] । Mar 29 2017 4:43PM

अभिनेत्री एमी जैकसन पशुओं पर क्रूरता को लेकर जागरूकता फैलाने वाली एक लघु फिल्म की सह निर्माता होने के साथ ही उसमें दिखेंगी भी।

मुंबई। अभिनेत्री एमी जैकसन पशुओं पर क्रूरता को लेकर जागरूकता फैलाने वाली एक लघु फिल्म की सह निर्माता होने के साथ ही उसमें दिखेंगी भी। एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है कि अभिनेत्री ने अपने एक दोस्त के साथ एक लघु फिल्म की सह निर्माता बनने का फैसला किया है। साथ ही में वह फिल्म में दिखेंगी भी। यह फिल्म जानवरों पर क्रूरता को लेकर जागरूकता फैलाएगी और इसे कैसे रोका जाए यह बताएगी।

एमी ने कहा, ‘‘हम जल्दी फिल्म की शूटिंग शुरू करेंगे। मैं भी इसका हिस्सा होंगी, लेकिन मैं फिल्म में अभिनय नहीं करूंगी। मैं फिल्म बनाने के अपनी अनुभव के बारे में बोलूंगी। इसमें कुछ असल कहानियां होंगी। मेरा मानना है कि पशुओं पर क्रूरता एक गंभीर मुद्दा है और यह अहम है कि इस पर और चर्चा हो।''

All the updates here:

अन्य न्यूज़