एंजोलिना जोली ‘मोन ग्यूएरलेन’ से मिले पैसे करेंगी दान

मशहूर बॉलीवुड अभिनेत्री एंजेलिना जोली अपने नए फ्रेगरेंस अभियान ‘मों ग्यूएरलें’ से मिले पैसे परमार्थ कार्यों के लिए दान करेंगी। एंजेलिना संयुक्त राष्ट्र शरणार्थी एजेंसी की विशेष दूत हैं।

लंदन। मशहूर बॉलीवुड अभिनेत्री एंजेलिना जोली अपने नए फ्रेगरेंस अभियान ‘मों ग्यूएरलें’ से मिले पैसे परमार्थ कार्यों के लिए दान करेंगी। फीमेल फर्स्ट की खबर के अनुसार 41 वर्षीय इस अभिनेत्री ने स्पष्ट नहीं किया है कि वह किस संस्था को यह धन देंगी लेकिन कयास लगाए जा रहें हैं कि वह यह धन संयुक्त राष्ट्र शरणार्थी एजेंसी अथवा यौन हिंसा रोकथाम अभियान को देंगी। 

एंजेलिना संयुक्त राष्ट्र शरणार्थी एजेंसी की विशेष दूत हैं। ब्राड पिट से तलाक के लिए मामला दाखिल करने के बाद एंजेलिना का यह पहला बड़ा कैंपेन है।

Disclaimer:प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


अन्य न्यूज़