क्या बेयोन्से से नाराज हैं किम कारदाशियां

[email protected] । Oct 25 2016 12:31PM

ऐसी खबर है कि रियलिटी टीवी स्टार किम कारदाशियां पेरिस में अपने साथ लूटपाट की घटना होने के बाद बेयोन्से के संपर्क नहीं किये जाने से उनसे नाराज हैं।

लॉस एंजिलिस। ऐसी खबर है कि रियलिटी टीवी स्टार किम कारदाशियां पेरिस में अपने साथ लूटपाट की घटना होने के बाद बेयोन्से के संपर्क नहीं किये जाने से उनसे नाराज हैं। हॉलीवुड लाइफ की खबर के अनुसार कारदाशियां इस बात को समझती हैं कि बेयोन्से अपने कॅरियर और परिवार के साथ व्यस्त हो सकती हैं लेकिन फिर भी रियलिटी स्टार यह चाहती हैं कि गायिका उनसे हमदर्दी जतायें।

एक सू़त्र ने बताया कि घटना के बाद से बेयोन्से ने किम से संपर्क नहीं किया है। सूत्र ने बताया, ‘‘किम को इस बात का अहसास हो रहा है कि उन्हें मुश्किल समय में किसी पर निर्भर नहीं होना चाहिए। वह इस बात को लेकर दुखी और निराश हैं कि बेयोन्से जैसे कुछ लोग इतने कठोर हैं।''

All the updates here:

अन्य न्यूज़