अवतार 2 की 2019 के लिए शूटिंग समाप्त, देखिए तस्वीरे

avatar-2-shooting-ends-for-2019-see-pictures
[email protected] । Dec 1 2019 6:13PM

इस एक्शन फिल्म में जो साल्डाना, सिगोर्नी वीवर, सैम वर्दींगटन, केट विंसलेट, उना चैपलिन, स्टीफन लांग तथा डेविड थेवलिस मुख्य भूमिका में हैं और इसे दिसंबर 2021 में पूरी दुनिया में रिलीज किया जाएगा।

लॉस एंजिलिस। जेम्स कैमरून की बहु प्रतीक्षित फिल्म ‘‘अवतार 2’’ की 2019 में होने वाली शूटिंग समाप्त हो गयी है और निर्माताओं ने फिल्म के सेट से पर्दे के पीछे की तस्वीर जारी की है। सिनेमा के आधिकारिक ट्विटर खाते पर शनिवार को शूटिंग समाप्त होने संबंधी तस्वीर को साझा किया गया।

इसे भी पढ़ें: अमेरिका से पहले भारत में रिलीज होगी Marvels की यह फिल्‍म

ट्वीट में कहा गया है कि 2019 में फिल्म की शूटिंग का आखिरी दिन है और हमलोग इसका आनंद ले रहे हैं। इस एक्शन फिल्म में जो साल्डाना, सिगोर्नी वीवर, सैम वर्दींगटन, केट विंसलेट, उना चैपलिन, स्टीफन लांग तथा डेविड थेवलिस मुख्य भूमिका में हैं और इसे दिसंबर 2021 में पूरी दुनिया में रिलीज किया जाएगा।

All the updates here:

अन्य न्यूज़