Concert के दौरान Cardi B पर हुआ हमला, गुस्साई सिंगर ने तुरंत दिया करारा जवाब

गायिका कार्डी बी पर हाल ही में उनके एक कॉन्सर्ट के दौरान हमला हुआ। भीड़ में खड़े एक दर्शक ने गायिका पर पानी फेंका। हालाँकि, कार्डी भी ने इस बात का तुरंत मुंहतोड़ जवाब दिया। गायिका ने उनके ऊपर पानी फेंकने वाले दर्शक पर अपना माइक फेंक कर मारा।
हॉलीवुड गायको पर कॉन्सर्ट के दौरान अटैक के मामले एक के बाद एक सामने आते जा रहे हैं। ताजा मामला मशहूर गायिका कार्डी बी से जुड़ा है। गायिका पर हाल ही में उनके एक कॉन्सर्ट के दौरान हमला हुआ। भीड़ में खड़े एक दर्शक ने गायिका पर पानी फेंका। हालाँकि, कार्डी भी ने इस बात का तुरंत मुंहतोड़ जवाब दिया। गायिका ने उनके ऊपर पानी फेंकने वाले दर्शक पर अपना माइक फेंक कर मारा। ये पूरी घटना अन्य दर्शको ने अपने कैमरों में कैद की और सोशल मीडिया पर वायरल कर दी।
इसे भी पढ़ें: World Box Office पर 'Barbie' का परचम बुलंद, 'Oppenheimer' को दी मात, लेकिन भारत में हालात अलग
कार्डी बी ने दिया मुंहतोड़ जवाब
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में, कार्डी बी स्टेज पर अपने हिट गाने 'बोडक येलो' पर परफॉरमेंस देती नजर आ रही है। इस बीच वह थोड़ी देर रूकती है। इससे पहले की वो फिर से गाना शुरू करती दर्शकों में से एक ने उनपर पानी फेंक दिया। दर्शक की इस हरकत से गायिका आगबबूला हो गयी और तुरंत उसपर अपने हाथ में मौजूद माइक फेंक कर मारा। इसके बाद गायिका के गार्ड्स आकर उस दर्शक को खींच कर स्टेज से दूर लेकर चले गए। कार्डी के माइक फेंकने का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। लोग वीडियो पर तरह-तरह की प्रतिक्रिया देते नजर आ रहे हैं।
Cardi B throws her microphone at an audience member who threw a drink at her 👀 pic.twitter.com/fKmFLFGzKw
— Daily Loud (@DailyLoud) July 30, 2023
इसे भी पढ़ें: Barbie के साथ पूरी दुनिया में इतिहास रचने वाली Greta Gerwig कौन है? बॉक्स ऑफिस पर की 337 मिलियन डॉलर की कमाई
कार्डी बी से पहले दर्शको का निशाना बने थे हैरी स्टाइल्स
कार्डी बी से पहले गायक हैरी स्टाइल्स भी ऐसी ही घटना के शिकार हो चुके हैं। जुलाई की शुरुआत में एक कॉन्सर्ट के दौरान गायक पर हमला हुआ। हैरी पर उनके एक फैन ने गुलाब का गुलदस्ता फेंक कर मारा था। इसकी वजह से गायक के चेहरे पर काफी चोट आयी थी। हैरी स्टाइल्स के अलावा बेबे रेक्सा, ड्रेक, केल्सिया बैलेरीनी, स्टीव लेसी, किड क्यूडी और पिंक पर भी कॉन्सर्ट के दौरान हमला हो चुका है।
अन्य न्यूज़












