सबसे ज्यादा उम्र के विजेता बने जेम्स आइवरी, ऑस्कर जीतकर रचा इतिहास

James Ivory is oldest Oscar winner
[email protected] । Mar 5 2018 10:40AM

‘कॉल मी बाई योर नेम’ के पटकथा लेखक एवं सह-निर्माता जेम्स आईवरी ने आज सबसे उम्रदराज व्यक्ति के रूप में ऑस्कर जीतकर इतिहास रच दिया।

लॉस एंजिलिस। ‘कॉल मी बाई योर नेम’ के पटकथा लेखक एवं सह-निर्माता जेम्स आईवरी ने आज सबसे उम्रदराज व्यक्ति के रूप में ऑस्कर जीतकर इतिहास रच दिया। आईवरी (89) को आंद्रे एसिमान्स के 2007 के उपन्यास ‘कॉल मी बाई योर नेम’ पर लुका गुआदानिनो के निर्देशन में बनी फिल्म के लिए ऑस्कर मिला है। गौरतलब है कि आईवरी को ऑस्कर के लिए पहला नामांकन 30 साल पहले मिला था। इससे पहले एन्निओ मोरिकोन को 2016 में ‘द हेटफुल एट’ के लिए 87 वर्ष की आयु में ऑस्कर दिया गया था।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़