स्टार वार्स: द राइज़ ऑफ़ स्काईवॉकर को मिली अलोचना पर जेजे अबराम ने तोड़ी चुप्पी

jj-abram-breaks-silence-on-star-wars-the-rise-of-skywalker
[email protected] । Dec 23 2019 3:13PM

फिल्मकार जेजे अबराम ने स्टार वार्स: द राइज़ ऑफ़ स्काईवॉकर को मिली मिश्रित प्रतिक्रिया पर चुप्पी तोड़ते हुए कहा है कि दर्शकों के बीच लोकप्रिय फिल्म का सिक्वल बनाना जोखिम भरा होता है क्योंकि इस मामले में आप हर किसी को खुश नहीं कर सकते।

लास एंजिलिस। फिल्मकार जेजे अबराम ने स्टार वार्स: द राइज़ ऑफ़ स्काईवॉकर को मिली मिश्रित प्रतिक्रिया पर चुप्पी तोड़ते हुए कहा है कि दर्शकों के बीच लोकप्रिय फिल्म का सिक्वल बनाना जोखिम भरा होता है क्योंकि इस मामले में आप हर किसी को खुश नहीं कर सकते।

इसे भी पढ़ें: Bigg Boss 13 के घर में फिर होगी देवोलीना भट्टाचार्जी की वापसी, साथ लेकर आ रही हैं बड़े राज 

यह फिल्म 20 दिसंबर को दुनिया भर में रिलीज हुई। इसकी कहानी और कथानक में किए गए बदलाव के चलते इसे आलोचनाओं का शिकार होना पड़ा। आलोचना विशेषतौर पर इसलिए हो रही है क्योंकि अबराम ने इससे पहले वाली सिक्वल ‘‘दी लास्ट जेडी’’ में रियान जॉनसन के रचनात्मक फैसलों को बरकरार नहीं रखा। निर्देशक ने कहा कि आजकल जब कोई भी चीज लोगों के मनमुताबिक नहीं होती है तो लोग तुरंत प्रतिक्रिया देने लगते हैं।

इसे भी पढ़ें: Bigg Boss 13: रश्मि के सामने आया अरहान की शादी और बच्चे का सच, सलमान ने गुस्से में खोले राज

All the updates here:

अन्य न्यूज़