तलाक दायर करने के बाद पहली बार नजर आईं जोली

प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क । Oct 20, 2016 2:35PM
अभिनेत्री-फिल्मकार एंजेलिना जोली पिछले माह कैलिफोर्निया में ब्रैड पिट से तलाक के लिए अर्जी दायर करने के बाद पहली बार, इस रविवार को नए घर की तलाश करती दिखीं।
लॉस एंजिलिस। अभिनेत्री-फिल्मकार एंजेलिना जोली पिछले माह कैलिफोर्निया में ब्रैड पिट से तलाक के लिए अर्जी दायर करने के बाद पहली बार, इस रविवार को नए घर की तलाश करती दिखीं। खबर के मुताबिक जोली अपने बड़े भाई जेम्स हेवेन और अपने पांच बच्चों के साथ थी। जोली के बेटे मैडोक्स उनके साथ मौजूद नहीं थे।
सूत्रों ने बताया कि हेवेन और बच्चे किराए का घर देखने के लिए जाने से पहले एक साथ वक्त बिताने समुद्र तट पर गए थे। परिवार के साथ सुरक्षा गार्ड और बच्चों की आया भी मौजूद थीं। सूत्र ने बताया कि 41 वर्षीय अभिनेत्री ‘काफी खुश और निश्चिंत’ दिख रहीं थी। तलाक की अर्जी दायर करने के बाद से अभी तक 52 वर्षीय ब्रैड पिट सार्वजनिक तौर पर नजर नहीं आए हैं।
Disclaimer:प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
अन्य न्यूज़