हॉलिवुड एक्ट्रेस जूली बेनेट का कोरोना वायरस के कारण निधन

Julie Bennett

‘द योगी बीयर शो’ को आवाज देने वाली अभिनेत्री जूली बेनेट की कोविड-19 से मौत। मैनहट्टन में जन्मीं बेनेट ने स्नातक की डिग्री लेने के तुरंत बाद थियेटर, रेडियो और टेलीविजन से अपने करियर की शुरुआत की थी। हाल ही में बेनेट ने ‘‘गार्फील्ड एंड फ्रेंड्स’’ और ‘‘स्पाइडर-मैन : द एनिमेटेड सीरीज’’ में अपनी आवाज दी थी।

लॉस एंजिलिस। हैन्ना-बारबरा कार्टून सीरीज ‘‘द योगी बीयर शो’’ में सिंडी बीयर की आवाज के लिए पहचानी जाने वाली अनुभवी कलाकार जूली बेनेट की कोरोना वायरस के कारण 88 साल की उम्र में मौत हो गई। उनके टैलेंट एजेंट मार्क श्रोग्स ने फॉक्स न्यूज को बताया कि बेनेट की लॉस एंजिलिस में सेडार्स-सिनाई मेडिकल सेंटर में 31 मार्च को मौत हो गई।

इसे भी पढ़ें: प्लेन कैंसिल होने की वजह से फेमस सिंगर Harry Styles अमेरिका में फंसे

मैनहट्टन में जन्मीं बेनेट ने स्नातक की डिग्री लेने के तुरंत बाद थियेटर, रेडियो और टेलीविजन से अपने करियर की शुरुआत की थी। हाल ही में बेनेट ने ‘‘गार्फील्ड एंड फ्रेंड्स’’ और ‘‘स्पाइडर-मैन : द एनिमेटेड सीरीज’’ में अपनी आवाज दी थी।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़