‘जुरासिक वर्ल्ड’ सात जून को भारत के सिनेमाघरों में होगी रिलीज

Jurassic World: Fallen Kingdom Gets New India Release Date
[email protected] । May 26 2018 2:21PM

भारत में ‘जुरासिक वर्ल्ड: फॉलेन किंगडम’ सात जून को सिनेमाघरों में रिलीज होने को तैयार है। इसी दिन भारतीय सुपरस्टार रजनीकांत की फिल्म ‘काला’ भी रिलीज हो रही है।

मुंबई। भारत में ‘जुरासिक वर्ल्ड: फॉलेन किंगडम’ सात जून को सिनेमाघरों में रिलीज होने को तैयार है। इसी दिन भारतीय सुपरस्टार रजनीकांत की फिल्म ‘काला’ भी रिलीज हो रही है। ‘जुरासिक वर्ल्ड’ सीरिज की यह दूसरी फिल्म पहले भारत में आठ जून को रिलीज होने वाली थी। 

एक विज्ञप्ति में बताया गया है कि यह फिल्म भारत में अंग्रेजी, हिंदी, तमिल और तेलुगु भाषा में 2300 से ज्यादा पर्दों पर रिलीज हो रही है। वहीं अमेरिका में यह फिल्म 22 जून को रिलीज होगी। इस साल ‘जूरासिक पार्क’ को रिलीज हुए 25 साल पूरे हो रहे हैं। यह फिल्म 1993 में रिलीज हुई थी। ‘जूरासिक पार्क’ का निर्देशन करने वाले स्टीवन स्पीलबर्ग ‘जुरासिक वर्ल्ड: फॉलेन किंगडम’ के कार्यकारी प्रोड्यूसर हैं।

All the updates here:

अन्य न्यूज़