हॉलीवुड में लोगों ने मुझे यौन रूझान छुपाने की सलाह दी थी : एलन पेज

people-in-hollywood-had-advised-me-to-hide-sexual-orientation-ellen-page
[email protected] । Feb 27 2019 12:35PM

नेट-ए-पॉर्टर के एक साक्षात्कार में पेज ने कहा कि उन्हें फिल्म उद्योग में शुरूआत में यह सलाह दी गई थी कि वह अपने यौन रूझान के बारे में बात न करें।

लॉस एंजिलिस। अभिनेत्री एलन पेज ने कहा है कि हॉलीवुड में कई लोगों ने उन्हें अपना यौन आकर्षण छुपाए रखने की सलाह दी थी। अभिनेत्री समलैंगिक हैं और उन्होंने एमा पोर्टनर से शादी की है। हॉलीवुड की कई सफल फिल्मों ‘जुनो’, ‘इंसेप्शन’, ‘ एक्स मैन: द लास्ट स्टैंड’ में काम करनेवाली अभिनेत्री ने 2014 में अपने समलैंगिक होने का खुलासा किया था।

इसे भी पढ़ें: हॉलीवुड अभिनेत्री किएरा नाइटली नहीं करना चाहतीं है न्यूड सीन

नेट-ए-पॉर्टर के एक साक्षात्कार में पेज ने कहा कि उन्हें फिल्म उद्योग में शुरूआत में यह सलाह दी गई थी कि वह अपने यौन रूझान के बारे में बात न करें।

इसे भी पढ़ें: ‘बॉन्ड25’ की रिलीज डेट

All the updates here:

अन्य न्यूज़