प्रियंका चोपड़ा भी हुई रंगभेद का शिकार,कहा- मुझे काली कहकर बुलाते थे, आत्मविश्वास हिल गया

FF
रेनू तिवारी । Jun 9 2020 6:17PM

अमेरिका में हो रहे रंग भेद का शिकार वहां केवल आम आदमी ही नहीं बल्कि सितारे भी हैं। रंग भेद के खिलाफ अमेरिका में कई सितारों ने आवाज उठाई है। इस लिस्ट में अब प्रियंका भी शामिल हो गयी हैं।

अमेरिका में जॅार्ज फ्लॅायड की मौत को लेकर काफी समय से प्रदर्शन चल रहा हैं। ये प्रदर्शन इतना ज्यादा हिंसात्मक हो गया था कि अमेरिका में कई जगह लोगों ने पत्थरबाजी और आगजनी भी की। सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया था जिसमें देखा जा सकता था कि एक अमेरिका के एक पुलिसवाले ने जॅार्ज फ्लॅायड के गले पर अपना पैर रख रखा हैं और वो लगातार कह रहा है कि उन्हें सांस नहीं आ रही हैं। कुछ देर बाद जॅार्ज फ्लॅायड की मौत हो जाती हैं। इस खबर के बाद जैसे मानों अमेरिका के ब्लैक लोगों में गुस्से का सैलाब आ गया और वह सड़को पर उतर आये।

इसे भी पढ़ें: स्टेज पर Miley Cyrus ने पहनी ऐसी ड्रेस जिससे खड़ा हो गया विवाद, कपड़े देख कर आंखें चौंधिया जाएंगी

रंग भेद के आधार पर अमेरिका में हो रहे भेदभाव और हिंसा से वहां के लोग काफी प्रताड़ित हैं। रंगभेद से जुड़े मुद्दे पहले भी सामने आ चुके हैं। अमेरिका में हो रहे रंग भेद का शिकार वहां केवल आम आदमी ही नहीं बल्कि सितारे भी हैं। रंग भेद के खिलाफ अमेरिका में कई सितारों ने आवाज उठाई है। इस लिस्ट में अब प्रियंका भी शामिल हो गयी हैं। 

इसे भी पढ़ें: ऐश्वर्या को कहा आंटी, आलिया के फैशन सेंस पर किया कमेंट, जब बडबोलेपन में कुछ ज्यादा ही बोल गयीं सोनम कपूर

प्रियंका चोपड़ा ने भी अपना दर्द बयां किया हैं। प्रियंका चोपड़ा का सोशल मीडिया पर एक इंटरव्यू काफी वायरल हो रहा हैं जिसमें प्रियंका चोपड़ा कहती हैं  मुझे काली कहकर बुलाया जाता था। जिसकी वजह से मेरा आत्मविश्वास कम हो गया था। 

प्रियंका ने कहा कि उन्होंने एक साल तक एंडोर्स किया लेकिन बाद में उन्हें एहसास हुआ कि उन्हें ऐसा करने की जरूरत नहीं है। "मुझे इसके बारे में बहुत बुरा लगा, इसीलिए मैंने इसे करना बंद कर दिया। प्रियंका ने इस बात का भी जिक्र किया कि कैसे उनका परिवार और रिश्तेदार उनकी सांवली त्वचा का मजाक उड़ाते थे। “मेरे सभी चचेरे भाई गोरा-चिट्टे (निष्पक्ष) हैं, मैं वह थी जो सांवली थी क्योंकि मेरे पिताजी सांवले थे। बस मनोरंजन के लिए, मेरा पंजाबी परिवार मुझे, काली, काली, काली कहता था। 13 साल की उम्र में, मैं फेयरनेस क्रीम लगाना चाहती थी और चाहती थी कि मेरा रंग बदल जाए। "लेकिन फिर मैं फिल्मों में आ गयी। प्रियंका ने कहा, '' मैंने एक साल तक निष्पक्षता से काम किया और फिर मुझे ऐसा लगा कि 'मैं बहुत अच्छी लगती हूं।' उन्होंने कहा, "लेकिन मैं उस समय भी अपनी जमीन तलाश रहा था जब मैं 21 या 22 साल का थी।" जब बरखा दत्त ने मुझसे पूछा कि क्या वह फिर से एक बड़ी राशि के लिए ऐसा करेगी, तो उसने कहा, "मुझे कई बार पेशकश की गई है, लेकिन मैंने उन्हें नहीं कहा।" प्रियंका के अलावा, सोनम कपूर और दिशा पटानी की भी ब्लैक लाइव्स मैटर विरोध पर उनके 'पाखंडी' संदेशों के लिए आलोचना की गई थी। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़