अमेरिका का ये मशहूर सिंगर हर साल करवाता है अपनी बेटी का वर्जिनिटी टेस्ट

rapper-ti-gets-daughter-virginity-check-done-every-year
रेनू तिवारी । Nov 20 2019 3:44PM

चैट शो में टी आई ने कहा कि उनकी बेटी अब बालिग हो गई है। वह पूरी 18 साल की हो गई है। मैं उसे हर साल हाइमन चेक करवाने के लिए गाइनकालजिस्ट के पास लेकर जाता हूं ताकि मुझे ये पता चल सके कि मेरी बेटी वर्जिन है या वो किसी के साथ इंटिमेट हो गई है।

अमेरिका के मशहूर सिंगर और रैपर क्लिफर्ड जोसेफ हैरिस जूनियर आज-कल सोशल मीडिया पर काफी ट्रोल हो रहे हैं। सोलश मीडिया पर क्लिफर्ड जोसेफ हैरिस जूनियर को लोग काफी लताड़ रहे हैं। दुनिया भर में टी. आई. के नाम से मशहूर जूनियर ने एक चैट शो में अपनी बेटी से जुड़ी कुछ ऐसी बातें बोली जिसके बाद से उनकी काफी आलोचना हो रही है। 

इसे भी पढ़ें: तमिल सिनेमा के यह दो दिग्गज अभिनेता अब खेलेंगे राजनीतिक पारी 

चैट शो में टी आई ने कहा कि उनकी बेटी अब बालिग हो गई है। वह पूरी 18 साल की हो गई है। मैं उसे हर साल हाइमन चेक करवाने के लिए गाइनकालजिस्ट के पास लेकर जाता हूं ताकि मुझे ये पता चल सके कि मेरी बेटी वर्जिन है या वो किसी के साथ इंटिमेट हो गई है। रैपर क्लिफर्ड जोसेफ हैरिस जूनियर ने आगे बताया कि वह अकसर अपनी बेटी से सेक्स के टॉपिक को लेकर खुल कर बात करते हैं। ताकि उसे इस विषय के बारे में जानकारी हो। उन्होंने आगे कहा कि वह हर साल बेटी डेजाह हैरिस को गाइनकालजिस्ट के पास लेकर जाते हैं और उसका हाइमन चेक करवाते हैं। यहां तक कि जब वह 16 साल की हुई थी तो बर्थडे के दिन भी वह उसे डॉक्टर के पास लेकर गए थे।

इसे भी पढ़ें: पाई-पाई को मोहताज सलमान की ये हीरोइन थी टीबी से पीड़ित, मांग रही बॉलीवुड में काम

अपनी बेटी की सेक्स लाइफ की जानकारी के लिए रैपर इतने बैचेन है कि उन्होंने अपनी बेटी से एक डॉक्यूमेंट भी साइन करवा रखा है जिसमें ये साफ लिखा है कि बेटी की सारी मेडिकल रिपोर्ट को टी आई के साथ शेयर करना जरूरी है। अपनी बेटी की वर्जिनिटी का ढिंढोरा पीटते हुए क्लिफर्ड जोसेफ ने कहा की मेरी बेटी 18 की हो गई है और वह आज भी वर्जिन है।

रैपर क्लिफर्ड जोसेफ हैरिस जूनियर की कही बातों को लेकर लोगों ने अपनी नाराजगी सोशल मीडिया पर जाहिर की। उन्होंने कहा कि यह किसी भी तरह से गर्व की बात नहीं है। यूजर्स ने सिंगर की आलोचना करते हुए कहा कि हर साल जहां बतौर पिता उन्हें अपनी बेटी के जन्मदिन को सेलिब्रेट करना चाहिए वहीं टी.आई उसे हाइमन चेक के लिए ले जाते हैं।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़