Rihanna ने बच्चे की डिलीवरी की शेयर की फोटोज, गले में जूलरी और सनग्लास लगाकर बच्चे को दिया था जन्म!

Rihanna
Instagram/@badgalriri

हाल ही में हॉलीवुड की मशहूर सिंगर रिहाना ने अपने डिलीवरी रूम की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की है। रिहाना इन तस्वीरों में अपने दोनों बेटों के साथ नजर आ रही हैं। इन फोटोज में आप देख सकते हैं कि सिंगर ने अपने दोनों ही बच्चों को सीने से लगा रखा है। हॉलीवुड सिंगर ने जूलरी और सनग्लासेस वियर करके बेटों को जन्म दिया है।

हॉलीवुड की मशहूर सिंगर रिहाना ने हाल ही अपने बच्चे का स्वागात किया है। सिंगर ने इंस्टाग्राम पर अपने डिलीवरी रुम की तस्वीरें शेयर की है। रिहाना इन तस्वीरों में अपने दोनों बेटे के साथ नजर आ रही हैं। इन तस्वीरों आप देख सकते हैं कि रिहाना ने पहली तस्वीरे में जूलरी पहनें हुए और दूसरी तस्वीर में सनग्लास पहने हुए हैं। फैंस का जबरदस्त रिएक्शन आया है। दरअसल, रिहाना ने महिला दिवस के खास मौके पर अपनी दो तस्वीरें शेयर की हैं। इन फोटोज में आप देख सकते हैं कि सिंगर ने अपने दोनों ही बच्चों को सीने से लगा रखा है। इतना ही नहीं, हॉलीवुड सिंगर ने जूलरी और सनग्लासेस वियर करके बेटों को जन्म दिया है।

रिहाना शेयर की तस्वीरें

इंस्टाग्राम पर रिहाना ने हाल ही में तस्वीरें शेयर की है। कैप्शन में लिखा है, ‘मेरे छोटे-छोटे चमत्कार जो मैंने एक महिला के तौर पर अब तक किए हैं! रजा और रैट रोज, और हां, मैंने जूलरी और धूप के चश्मे में बच्चे को जन्म दिया, मत पूछो, बहुत कुछ हो रहा था।’ इस तस्वीर पर लोगों ने लिखा- सिर्फ तुम ही अपने बच्चे को इस तरह से जन्म दे सकती हो। एक और ने कहा- तुमने हमें डरा दिया। एक और ने कहा- सबको लग रहा है कि तुमने फिर से बच्चे को जन्म दिया है। अपने और अपने बॉयफ्रेंड के पहले बच्चे को जन्म दिया। इसके बाद उन्होंने अगस्त 2023 में अपने दूसरे बेटे को जन्म दिया है, कि तुमने फिर से बच्चे को जन्म दिया है।

रिहाना की कितनी संपत्ति है

यह सभी जानते है कि रिहाना हॉलीवुड की एक अमीर पॉप सिंगर हैं। फोर्ब्स के मुताबिक रिहाना की कुल संपत्ति 1.7 मिलियन डॉलर है। रिहाना सिंगिंग और एक्टिंग के अतिरिक्त अपने कॉस्मेटिक और लाउंजर से पैसा कमाती है। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़