A$AP Rocky की बंदूक फायरिंग मामला, रैपर 24 साल की जेल की सजा से कैसे बच गये?

Rocky
X- Kurrco @Kurrco
रेनू तिवारी । Feb 19 2025 4:55PM

सुनवाई के दौरान रॉकी की बचाव टीम, उनकी पार्टनर रिहाना और परिवार के सदस्य अदालत में मौजूद थे। जब अदालत ने फैसला सुनाया तो सभी खुशी से झूम उठे। रैपर रॉकी ने अपनी मां और रिहाना को गले लगाने के लिए बाड़ के पार छलांग लगा दी।

ग्रैमी पुरस्कार के लिए नामांकित रैपर और पॉप आइकन रिहाना के साथी ए$एपी रॉकी को हॉलीवुड में 2021 में हुए विवाद के सिलसिले में अर्धस्वचालित हथियार से हमला करने के दो गंभीर मामलों में दोषी नहीं पाया गया। जूरी द्वारा केवल तीन घंटे की विचार-विमर्श के बाद दिए गए इस फैसले ने उन्हें संभावित 24 साल की जेल की सज़ा से बचा लिया।

इसे भी पढ़ें: Hridi Narang के हुए गायक Anuv Jain, सोशल मीडिया पर शेयर की शादी की प्यारी तस्वीरें

फैसला सुनकर रैपर और उनके परिवार ने खुशी मनाई

इस मामले की सुनवाई के दौरान रॉकी की बचाव टीम, उनकी पार्टनर रिहाना और परिवार के सदस्य अदालत में मौजूद थे। जब अदालत ने फैसला सुनाया तो सभी खुशी से झूम उठे। रैपर रॉकी ने अपनी मां और रिहाना को गले लगाने के लिए बाड़ के पार छलांग लगा दी। आपको बता दें कि अगर रैपर इस मामले में दोषी पाया जाता तो उसे 24 साल की जेल हो सकती थी।

इसे भी पढ़ें: विक्की कौशल की Chhaava ने Pushpa 2 को पछाड़कर बनाया यह रिकॉर्ड, 5 दिन में बनी बॉलीवुड की सबसे बड़ी फिल्म

रॉकी के इस मामले में निर्दोष साबित होने पर रिहाना ने भी खुशी जताई है। महिमा भगवान और सिर्फ भगवान की है! रिहाना की इंस्टाग्राम स्टोरीज में लिखा है, 'मैं उनकी दया के लिए आभारी और विनम्र हूं।'

जानिए पूरा मामला

लॉस एंजिल्स के अमेरिकी रैपर रॉकी पर नवंबर 2021 में हॉलीवुड होटल के बाहर अपने पूर्व मित्र टेरेल एफ्रॉन पर गोली चलाने का आरोप लगा था। वैराइटी की रिपोर्ट के मुताबिक, एफ्रॉन ने कहा था कि रॉकी ने उनके सिर और पेट में गोली मारी थी। वहीं, रॉकी के वकील ने कोर्ट में कहा कि एफ्रॉन को लगी चोट बहुत हल्की थी और रॉकी ने सिर्फ प्रोप गन का इस्तेमाल किया था। उन्होंने यह भी कहा कि एफ्रॉन ने रॉकी को इस मामले में फंसाने के लिए सबूत लगाए थे। एफ्रॉन ने रॉकी के खिलाफ तीस मिलियन अमेरिकी डॉलर का सिविल मुकदमा दायर किया था। अब रैपर को बंदूक चलाने के मामले में दोषी नहीं ठहराया गया है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़