सारा का किरदार ‘डिवोर्स’ में केरी से अलग है- शैरन होर्गन

सारा जेसिका पार्कर शो ‘डिवोर्स’ के जरिए एक बार फिर टीवी पर वापसी करने वाली हैं, लेकिन निर्माता शैरन का कहना है कि उनका फ्रांसेस का नया किरदार ‘सेक्स एंड द सिटी’ के ग्लैमरस किरदार केरी ब्राडशॉ से एकदम अलग है।

नयी दिल्ली। सारा जेसिका पार्कर शो ‘डिवोर्स’ के जरिए एक बार फिर टीवी पर वापसी करने वाली हैं, लेकिन निर्माता शैरन का कहना है कि उनका फ्रांसेस का नया किरदार ‘सेक्स एंड द सिटी’ के ग्लैमरस किरदार केरी ब्राडशॉ से एकदम अलग है। इस नई कॉमेडी श्रृंखला की कहानी दो लोगों पर केंद्रित है, जो एक दूसरे से खुद को बिल्कुल अलग पाते हैं और एक लंबे रिश्ते के बाद अलग होने का फैसला करते हैं।

शो की निर्माता शैरन होर्गन ने लंदन से कहा, ‘‘ सबसे जरूरी बात यह थी कि हमें केरी जैसा किरदार नहीं चाहिए था। फ्रांसेस कभी केरी जैसी नहीं हो सकती। कुछ लोगों को ऐसा लग सकता हैं कि केरी ने जिंदगी में एक अलग राह चुन ली है और फ्रांसेस का रूप ले लिया है, लेकिन ये दोनों महिलाएं एकदम अलग हैं।’’ ‘डिवोर्स’ के पहले एपिसोड का हाल ही में अमेरिका में प्रसारित किया गया था, जिसे अच्छी प्रतिक्रिया के साथ अलोचकों की सराहना भी मिली है। भारत में इसके प्रशंसक सोमवार 17 अक्तूबर को रात 10 बजे स्टार वर्ल्ड प्रीमियर एच डी पर इसका लुत्फ उठा पाएंगे।

Disclaimer:प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


अन्य न्यूज़