Lil Dicky की शादी में रेड गाउन में छाईं Selena Gomez, बेनी ब्लैंको के संग किस वाला मोमेंट बना चर्चा

Selena Gomez
Instagram
एकता । Aug 11 2025 6:11PM

दोस्त की शादी में सेलेना गोमेज और बेनी ब्लैंको का रोमांस छाया रहा। लाल हॉल्टर-नेक गाउन और कोबाल्ट ब्लू सूट में दोनों ने ओल्ड हॉलीवुड ग्लैम से सबका दिल जीत लिया, इंस्टाग्राम पोस्ट 'कल रात की शादी के बारे में' देख फैंस ने सोचा क्या सेलेना ने खुद शादी कर ली?

अभिनेत्री और गायिका सेलेना गोमेज ने अपने बॉयफ्रेंड बेनी ब्लैंको के साथ एक शादी समारोह में बिताए यादगार पल अपने फैंस के साथ साझा किए। सेलेना ने रविवार को इंस्टाग्राम पर कई तस्वीरें पोस्ट कीं, जिनमें वह और बेनी एक-दूसरे के प्यार में डूबे नजर आ रहे थे।

पहली तस्वीर में, सेलेना अपने गाल पर बेनी का हाथ रखकर, उन्हें प्यार से किस करती हुई दिख रही थीं। इस दौरान, वह एक खूबसूरत गहरे लाल रंग के हॉल्टर-नेक गाउन और काले कोट में बेहद ग्लैमरस लग रही थीं। वहीं, बेनी ब्लैंको चटख नीले रंग के सूट में कैमरे से दूर देखते हुए दिखाई दिए।

सेलेना ने इस पोस्ट के कैप्शन में लिखा, 'कल रात की शादी के बारे में।' इस पोस्ट पर उनके दोस्तों और प्रशंसकों ने जमकर प्यार बरसाया। अभिनेत्री जॉय किंग और मॉडल क्रिसी टेगेन ने तस्वीरों को लाइक किया, जबकि शेफ रेचल रे ने कमेंट किया, 'हमेशा की तरह शानदार लग रही हो।'

इसे भी पढ़ें: Tom Holland ने स्पाइडर-मैन सूट में किया फैंस को दीवाना, Brand New Day की शूटिंग शुरू

गायक एसजेडए ने एक मजेदार कमेंट में बताया कि वह शुरू में यह सोचकर घबरा गई थीं कि कहीं सेलेना अपनी शादी की तस्वीरें तो नहीं शेयर कर रहीं। रेचल रे ने भी उनके इस डर से सहमति जताई।

यह शादी रैपर-अभिनेता लिल डिकी (डेविड बर्ड) और क्रिस्टिन बटालुको की थी, जो 9 अगस्त को हुई थी। सेलेना की तस्वीरों में नवविवाहित जोडा डांस फ्लोर पर मस्ती करता और दोस्तों के साथ पोज देता भी नजर आया। बेनी ने अपने करीबी दोस्त लिल डिकी की तस्वीरें भी खींचीं। बता दें, बेनी और लिल डिकी की दोस्ती काफी पुरानी है। दोनों ने कई प्रोजेक्ट्स पर साथ काम किया है, जिनमें उनके शो 'मैटी एंड बेनी ईट आउट अमेरिका' और 'डेव' शामिल हैं।

All the updates here:

अन्य न्यूज़