स्पाइडर-मैन कॉमिक बुक का सिंगल पेज नीलामी में रिकॉर्ड 3.36 मिलियन अमरीकी डॉलर में बिका

Single page from Spider-Man comic book sells for record USD 3.36 million at auction

‘स्पाइडर-मैन’ कॉमिक का एक पृष्ठ 33.6 लाख डॉलर में बिका है।हालांकि, बाद में यह ‘वनेम’ के किरदार में सामने आया था। डलास में ‘हेरिटेज ऑक्शन’ के चार दिवसीय कॉमिक इवेंट के पहले दिन इस पृष्ठ के लिए 33,000 अमेरिकी डॉलर से बोली शुरू हुई थी, जो 30 लाख डॉलर के पार पहुंच गई।

डलास (अमेरिका)। सुपर हीरो ‘स्पाइडर-मैन’ की 1984 में आई कॉमिक बुक का एक पृष्ठ नीलामी में रिकॉर्ड 33.6 लाख डॉलर में बिका। मार्वल कॉमिक्स ‘सीक्रेट वॉर्स नंबर-8’ के पृष्ठ 25 पर माइक ज़ेक की कलाकृति है, जिसमें पहली बार स्पाइडर मैन को काले सूट में दिखा गया था।

इसे भी पढ़ें: शादी की खबरों के बीच येलो बिकिनी में परफेक्ट फिगर फ्लॉन्ट करती नजर आई मौनी रॉय

हालांकि, बाद में यह ‘वनेम’ के किरदार में सामने आया था। डलास में ‘हेरिटेज ऑक्शन’ के चार दिवसीय कॉमिक इवेंट के पहले दिन इस पृष्ठ के लिए 33,000 अमेरिकी डॉलर से बोली शुरू हुई थी, जो 30 लाख डॉलर के पार पहुंच गई। वहीं, सुपर हीरो ‘सुपरमैन’ के पदार्पण से जुड़ी प्रतियों में से एक, ‘एक्शन कॉमिक्स नंबर-1’ को बृहस्पतिवार को 31.8 लाख डॉलर में बेचा गया, जो अब तक की सबसे कीमती किताबों में से एक बन गई है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़