ऑस्कर के बाद ग्रैमी में भी नहीं दी गई लता मंगेशकर को श्रद्धांजलि, फैंस बोले- यह शर्मनाक है

lata mangeskar
अंकित सिंह । Apr 4 2022 4:52PM

लता मंगेशकर का निधन 92 साल की उम्र में 6 फरवरी 2022 को हो गया था। फैंस में इस बात के लिए भी निराशा है कि संगीतकार बप्पी लाहिरी को भी ग्रैमी के इस खंड में शामिल नहीं किया गया। इसको लेकर फैंस लगातार सोशल मीडिया पर अपनी टिप्पणी लिख रहे हैं।

लॉस वेगास में 64वें वार्षिक ग्रैमी अवार्ड का दौर चल रहा है। हालांकि प्रशंसकों को इस बात की उम्मीद थी कि ग्रैमी पुरस्कार के ‘इन मेमोरियम’ खंड में दिवंगत स्वर कोकिला लता मंगेशकर को शामिल किया गया। लेकिन ऐसा पहली बार नहीं हुआ है। इससे पहले पिछले सप्ताह में आयोजित ऑस्कर पुरस्कार समारोह में भी लता मंगेशकर को इन मेमोरियम खंड में शामिल नहीं किया गया था। यही कारण है कि लता मंगेशकर के प्रशंसकों में काफी निराशा है। आपको बता दें कि लता मंगेशकर का निधन 92 साल की उम्र में 6 फरवरी 2022 को हो गया था। फैंस में इस बात के लिए भी निराशा है कि संगीतकार बप्पी लाहिरी को भी ग्रैमी के इस खंड में शामिल नहीं किया गया। इसको लेकर फैंस लगातार सोशल मीडिया पर अपनी टिप्पणी लिख रहे हैं।

इसे भी पढ़ें: Grammy Awards | संगीतकार ए आर रहमान ने अपने बेटे अमीन के साथ ग्रैमी पुरस्कार समारोह में शिरकत की

आपको बता दें कि ऑस्कर और ग्रैमी अवार्ड हॉलीवुड का प्रतिष्ठित पुरस्कार है। इसके अलावा संगीत पुरस्कार को आयोजित करने वाली रिकॉर्डिंग एकेडमी की भी आलोचना हो रही है। आपके लिए यह जानना बेहद जरूरी है कि रिकॉर्डिंग एकेडमी हॉलीवुड के संगीत पुरस्कार के कार्यक्रम को आयोजित करती है। एक प्रशंसक ने तो यह तक लिख दिया कि केवल अमेरिकी संगीत को सम्मानित करने वाला यह कार्यक्रम बेकार और महत्वहीन है। एक अन्य ने लिखा,‘‘ .... तो ऑस्कर और ग्रैमी दोनों ने ही अपने-अपने श्रद्धांजलि खंड में लता मंगेशकर को याद नहीं किया..., यह शर्मनाक है।’’ एक ने लिखा, ‘‘थोड़ा अटपटा, वे जब इस वर्ष गुजरने वाले कलाकारों को श्रद्धांजलि दे रहे हैं और ऐसे में भारत की सबसे चहेती गायिका लता मंगेशकर का कोई जिक्र नहीं है, तो यह बिल्कुल बेकार लगा।’’ 

इसे भी पढ़ें: अरूजा आफताब ग्रैमी पुरस्कार जीतने वाली पहली पाकिस्तानी महिला बनीं

टि्वटर पर एक अन्य उपयोगकर्ता ने लिखा, ‘‘ऑस्कर और ग्रैमी पुरस्कार दोनों ही संगीत के क्षेत्र में विविधता को बढ़ावा देने का दावा करते हैं, लेकिन आश्चर्यजनक रूप से उनमें से किसी ने भी लता मंगेशकर को अपने ’इन मेमोरियम’ खंड में शामिल नहीं किया और उन कलाकारों को याद करने की जहमत नहीं उठाई जो अब हमारे बीच नहीं हैं।’’ एक उपयोगकर्ता ने लिखा, ‘‘ ग्रैमी ने भारतीय इतिहास की सबसे महान गायिका लता मंगेशकर और दिग्गज संगीतकार बप्पी लाहिरी को श्रद्धांजलि नहीं दी। रिकॉर्डिंग एकैडमी ने क्या शानदार तरीके से इन महान कलाकारों को भुला दिया।’’ गौरतलब है कि ग्रैमी के ‘इन मेमोरियम’ खंड में प्रसिद्ध ड्रम वादक टेलर हॉकिन्स, हॉलीवुड कलाकार सिडनी पोइटियर और बेट्टी व्हाइट, गायक-अभिनेता मीट लोफ, विसेंट फर्नांडिस, जैज़ संगीतकार चिक कोरिया और अन्य लोगों को श्रद्धांजलि दी गयी।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़