महिलाओं के एकजुट होने की जरूरत: कैरी वाशिंगटन

अभिनेत्री कैरी वाशिंगटन ने व्यवस्था में बदलाव लाने के लिए महिलाओं को एक दूसरे के लिए खड़े होने की अपील की है। सनडान्स फिल्म महोत्सव के ‘विमेन इन फिल्म ब्रंच’ में कैरी ने महिलाओं से एक दूसरे की सहायता करने की अपील की।

लंदन। हॉलीवुड अभिनेत्री कैरी वाशिंगटन ने व्यवस्था में बदलाव लाने के लिए महिलाओं को एक दूसरे के लिए खड़े होने की अपील की है। फीमेल फर्स्ट की खबर के अनुसार सनडान्स फिल्म महोत्सव के ‘विमेन इन फिल्म ब्रंच’ में कैरी (39) ने महिलाओं से एक दूसरे की सहायता करने की अपील की। उन्होंने कहा, ‘‘विकास के लिए हम सब को अपने हिस्से का साहस दिखाना होगा। कभी कभी उन कक्षों के प्रभारी चाहते हैं कि हम उन कक्षों में होने के लिए स्वयं को भाग्यशाली महसूस करें।’’ 

उन्होंने कहा, ‘‘हम जो कर रहे हैं उसे करने के लिए हम वाकई काबिल हैं..लेकिन इसका यह कतई मतलब नहीं है कि मैं दूसरे लोगों को साथ नहीं ले सकती। अकेले काम करना बेहद थका देने वाला है.आपको लगता है कि आपको पूरी जाति के लिए खड़ा होना चाहिए।''

Disclaimer:प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


अन्य न्यूज़