दुनिया अब महिला जेम्स बॉन्ड के लिए तैयार है: इद्रिस एल्बा

[email protected] । Jan 23 2018 2:02PM
हॉलीवुड स्टार इद्रिस एल्बा का कहना है कि वह चाहते हैं कि अब कोई अदाकारा मशहूर जासूस जेम्स बॉन्ड का किरदार निभाए। ‘वैराएटी’ से बात करते हुए उन्होंने कहा, ‘‘क्या पुरुष के अलावा किसी और को बॉन्ड का किरदार निभाते देखने में हमारी दिलचस्पी है?’’
लॉस एंजिलिस। हॉलीवुड स्टार इद्रिस एल्बा का कहना है कि वह चाहते हैं कि अब कोई अदाकारा मशहूर जासूस जेम्स बॉन्ड का किरदार निभाए। ‘वैराएटी’ से बात करते हुए उन्होंने कहा, ‘‘क्या पुरुष के अलावा किसी और को बॉन्ड का किरदार निभाते देखने में हमारी दिलचस्पी है?’’
एल्बा ने कहा, ‘‘वह एक महिला हो सकती है, वह एक अश्वेत महिला हो सकती है, वह एक श्वेत महिला हो सकती, लेकिन मुझे लगता है कि ऐसा किरदार जो हर कोई देखना चाहेगा...उसके साथ कुछ अलग करें...क्यों नहीं?’’ अभिनेता डेनियल क्रैग अभिनित जेम्स बॉन्ड सीरिज की 25 वीं फिल्म वर्ष 2019 में बड़े पर्दे पर रिलीज होगी।
All the updates here:
अन्य न्यूज़