किस तरह CBSE तैयार करती है प्रश्नपत्र? आखिर यह लीक कैसे हो जाते हैं?

How to prepare the CBSE question paper?
[email protected] । Mar 30 2018 4:56PM

सीबीएसई से संबंधित खबरें सुर्खियों में हैं और परीक्षा प्रक्रिया पर सवाल उठने के साथ ही सीबीएसई द्वारा आयोजित वार्षिक परीक्षा के बारे में तरह-तरह के प्रश्न पूछे जा रहे हैं।

सीबीएसई की 10वीं कक्षा के गणित और 12वीं कक्षा के अर्थशास्त्र के पेपर लीक होने की खबरों और बोर्ड द्वारा पुन: परीक्षा के आदेश के बाद शिक्षा क्षेत्र में अभूतपूर्ण संकट की स्थिति देखने को मिली है। सीबीएसई से संबंधित खबरें सुर्खियों में हैं और परीक्षा प्रक्रिया पर सवाल उठने के साथ ही सीबीएसई द्वारा आयोजित वार्षिक परीक्षा के बारे में तरह-तरह के प्रश्न पूछे जा रहे हैं। यहाँ हम आपको अकसर पूछे जाने वाले कुछ सवाल और उनके जवाब दे रहे हैं-

सवाल: सीबीएसई बोर्ड परीक्षा 2018 में कितने छात्र शामिल हो रहे हैं?

उत्तर: सीबीएसई देश का सबसे बड़ा शिक्षण बोर्ड है जो मेडिकल कॉलेजों में नामांकन के लिए नीट सहित 24 परीक्षाओं का आयोजन करता है। बोर्ड अपने द्वारा मान्यता प्राप्त स्कूलों की कक्षा दस और 12वीं की परीक्षाओं का आयोजन करता है। इस साल कक्षा दस की बोर्ड परीक्षा में 16,38,428 और 12वीं की परीक्षा में 11,86,306 छात्र शामिल हो रहे हैं।

सवाल: परीक्षा कब से कब तक है?

उत्तर: कक्षा दस और 12वीं की परीक्षाएं पांच मार्च को प्रारंभ हुईं। दसवीं कक्षा की परीक्षाएं जहां चार अप्रैल को समाप्त हो जाएंगी वहीं 12वीं की परीक्षाएं 13 अप्रैल तक चलेंगी।

सवाल: प्रश्न तैयार करने की प्रक्रिया कब शुरू होती है?

उत्तर: स्कूल स्तर पर बोर्ड परीक्षा के लिए पंजीयन का काम पूरा होने के साथ ही कम-से-कम छह माह पहले तैयारी शुरू हो जाती है।

सवाल: प्रश्न पत्र कैसे तैयार किये जाते हैं?

उत्तर: दो चरणों में सवाल तैयार किये जाते हैं, उनकी जांच की जाती है और अंतिम रूप दिया जाता है। पहले चरण में सीबीएसई हर विषय के लिए चार-पांच सदस्यीय समिति का गठन करती है। इनमें स्कूल और कॉलेज के शिक्षक शामिल होते हैं। समिति प्रश्नों का एक बैंक तैयार करती है और उन्हें दिल्ली के स्कूलों, देश के अन्य हिस्सों के स्कूलों और विदेशों के स्कूलों के लिहाज से तीन वर्गों में बांटती है।

दूसरे चरण में सीबीएसई द्वारा गठित विशेषज्ञ समिति इस बात की जांच करती है कि सवाल पाठ्यक्रम, कठिनाई के स्तर और अन्य मानदंडों के अनुरूप हैं या नहीं। इसके बाद समिति अधिकतम गोपनीयता के साथ प्रश्नों के सेट को अंतिम रूप देती है।

सवाल: प्रश्नों के सेट एक-दूसरे से भिन्न कैसे होते हैं?

उत्तर: पहले एक सेट के करीब 70 फीसदी प्रश्न दूसरे से भिन्न होते थे। अब लगभग सभी सवाल एक ही रहते हैं बस उनका क्रम अलग-अलग होता है। ऐसे में एक सेट के लीक होने से अन्य सेट के भी उससे प्रभावित होने का खतरा होता है।

सवाल: परीक्षा से पहले किन प्रक्रियाओं का पालन किया जाता है?

उत्तर: मानक प्रक्रिया के अनुसार सील पैकेट में प्रश्नपत्र परीक्षा केंद्रों पर पहुंचते हैं और कम-से-कम चार सहायक अधीक्षकों की मौजूदगी में खोले जाते हैं। उनमें से एक परीक्षा केंद्र से इतर के स्कूल का होता है जो गवाह होता है।

इसके अलावा दिल्ली और बाहर के संवेदनशील केंद्रों पर पूर्णकालिक पर्यवेक्षकों की नियुक्ति की जाती है। बोर्ड देशभर में बाधा रहित परीक्षा के आयोजन के लिए राज्य प्रशासन और स्थानीय पुलिस के संपर्क में रहता है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़