फीफा विश्व कप से बाहर होने के बाद एडिसन कवानी का भावुक संदेश

Edinson Cavani Writes An Emotional Message
दीपक मिश्रा । Jul 9 2018 5:01PM

फीफा विश्व कप में अब तक काफी उथल-पुथल वाली चीजें देखने को मिल चुकी हैं। फुटबॉल के इस महासमर में जहां कई टीमों ने अपने प्रदर्शन से सबको अचंभित किया हैं। वहीं कई बड़ी टीमों के प्रशंसकों को निराशा भी हाथ लगी है।

फीफा विश्व कप 2018  में अब तक काफी उथल-पुथल वाली चीजें देखने को मिल चुकी हैं। फुटबॉल के इस महासमर में जहां कई टीमों ने अपने प्रदर्शन से सबको अचंभित किया हैं। वहीं कई बड़ी टीमों के प्रशंसकों को निराशा भी हाथ लगी है। जाहिर है इस विश्व कप में क्वार्टर फाइनल का दौर खत्म हो चुका है। और टीमें अब सेमीफाइनल के दौर में प्रवेश कर चुकी हैं। हालांकि फीफा विश्व कप में हार के बाद खिलाड़ी अब भी हार को भुला नहीं सके हैं। कई खिलाड़ी भावुक हो रहे हैं और साथ ही अपना संदेश सोशल मीडिया पर अपने प्रशंसकों तक पहुंचा भी रहे हैं। फीफा विश्व कप के क्वार्टर फाइनल में फ्रांस के हाथों हार झेलने के बाद उरूग्वे के स्ट्राइकर एडिसन कवानी ने सोशल मीडिया पर अपना दर्द जाहिर किया है।

कवानी ने एक भावुक संदेश देते हुए फेसबुक पर लिखा 'दुखद? बेशक। लेकिन गर्व भी है। इस परिवार के साथ मैदान के बाहर और अंदर इस शानदार अनुभव के लिए भगवान का शुक्रिया। उरुग्वे का खिलाड़ी होने पर गर्व है। यह सब जिंदगी का हिस्सा है।' उन्होंने अपनी टीम को संदेश देते हुए कहा कि यह समय आगे बढ़ने का है क्योंकि अभी टीम को बहुत कुछ करना है। वहीं कवानी ने आगे लिखते हुए कहा कि 'दुखद? बेशक। लेकिन गर्व भी है। इस परिवार के साथ मैदान के बाहर और अंदर इस शानदार अनुभव के लिए भगवान का शुक्रिया। उरुग्वे का खिलाड़ी होने पर गर्व है। यह सब जिंदगी का हिस्सा है।' उन्होंने अपनी टीम को संदेश देते हुए कहा कि यह समय आगे बढ़ने का है क्योंकि अभी टीम को बहुत कुछ करना है। 

फ्रांस ने किया फीफा विश्व कप 2018 से उरूग्वे का खात्मा 

गौरतलब हैं कि फ्रांस ने शुक्रवार को खेले गए मुकाबले में उरुग्वे को 2-0 से मात देकर उसके सफर का खात्मा कर दिया था। कवानी हालांकि चोट के कारण इस मैच में नहीं खेले थे। उनकी कमी टीम को खली थी और लुइस सुआरेज ने भी इस बात को माना था। इसी मैच में कवानी को दूसरे हाफ के अंत में चोट लग गई और उन्हें मैदान से बाहर जाना पड़ा था। वह चोट से उबर नहीं पाए थे इसलिए क्वॉर्टर फाइनल में फ्रांस के खिलाफ नहीं खेले। कवानी ने इस वर्ल्ड कप के चार मैचों में कुल तीन गोल किए।

-दीपक मिश्रा

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़