राहत सहायता स्थल के पास इजराइली गोलीबारी में 12 लोग मारे गए: फलस्तीनी स्वास्थ्य अधिकारी

Israeli firing
प्रतिरूप फोटो
ANI

अल-अवदा अस्पताल ने बताया कि उसे एक व्यक्ति का शव मिला है और 29 लोग घायल हैं, जो मध्य गाजा में एक अन्य जीएचएफ सहायता वितरण केंद्र के पास घायल हुए हैं।

गाजा पट्टी में इजराइल और अमेरिका समर्थित समूह द्वारा संचालित राहत सहायता वितरण केंद्र से लगभग एक किलोमीटर दूर इजराइली गोलीबारी में कम से कम 12 लोग मारे गए और कई अन्य घायल हो गये।

फलस्तीनी स्वास्थ्य अधिकारियों और प्रत्यक्षदर्शियों ने यह जानकारी दी। इजराइली सेना ने कहा कि उसने अपने सैनिकों के नजदीक आने वाले लोगों पर चेतावनी के तौर पर गोलियां चलाईं।

गाजा के अस्पताल के अधिकारियों के अनुसार, पिछले दो हफ्तों में नए केंद्रों के पास बार-बार गोलीबारी हुई है, जहां हजारों फलस्तीनी — जो 20 महीनों के युद्ध के बाद बेहद हताश हैं — भोजन इकट्ठा करने के लिए भेजे जा रहे हैं।

प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि पास के इजराइली सैनिकों ने गोलीबारी की है और 80 से ज्यादा लोग मारे गए हैं। क्षेत्र के स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि पिछले 48 घंटों में गाजा के अस्पतालों में कम से कम 108 शव लाए गए।

इजराइल की सेना ने कहा कि उसने पिछले दिन गाजा में दर्जनों आतंकवादी ठिकानों पर हमला किया। हाल में मारे गये लोगों में से 11 शव दक्षिणी शहर खान यूनिस के नासिर अस्पताल में लाए गए।

फलस्तीनी प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि इजराइली सेना ने रफह के निकट गाजा ह्यूमेनिटेरियन फाउंडेशन (जीएचएफ) द्वारा संचालित स्थल से करीब एक किलोमीटर दूर एक गोल चक्कर पर उन पर गोलीबारी की।

इजराइली सेना ने कहा कि उसने उन ‘‘संदिग्धों’’ पर चेतावनी के तौर पर गोलियां चलाईं, जो उसकी सेना की ओर बढ़ रहे थे और पीछे हटने की चेतावनियों को नज़रअंदाज कर रहे थे। उसने कहा कि गोलीबारी उस इलाके में हुई, जिसे रात में सक्रिय युद्ध क्षेत्र माना गया।

अल-अवदा अस्पताल ने बताया कि उसे एक व्यक्ति का शव मिला है और 29 लोग घायल हैं, जो मध्य गाजा में एक अन्य जीएचएफ सहायता वितरण केंद्र के पास घायल हुए हैं। सेना ने बताया कि उसने सुबह करीब 6:40 बजे इलाके में चेतावनी के तौर पर गोलियां चलाईं, लेकिन कोई हताहत नहीं हुआ।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़