फिलिपीन में वैन दुर्घटना में हुई 14 लोगों की मौत

14-dead-as-philippine-passenger-van-falls-off-cliff
[email protected] । Sep 12 2018 11:33AM

फिलिपीन में क्षमता से अधिक लोगों को ले जा रही एक वैन के ब्रेक फेल होने और इसके उत्तरी प्रांत के एक घाटी में गिरने से कम से कम 14 लोगों की मौत हो गई।

ला त्रिनिदाद। फिलिपीन में क्षमता से अधिक लोगों को ले जा रही एक वैन के ब्रेक फेल होने और इसके उत्तरी प्रांत के एक घाटी में गिरने से कम से कम 14 लोगों की मौत हो गई। प्रमुख पुलिस अधीक्षक रोलैंडो नाना ने बताया कि कलिंगा प्रांत के बलबालन शहर में मंगलवार दोपहर को हुई इस दुर्घना में वैन चालक सहित 24 लोग घायल हो गए।

मारे गए लोगों में कुछ गरीब बुजुर्ग ग्रामीण थे जो एक बैंक से घर लौट रहे थे। पुलिस ने बताया कि 13 यात्री मारे गए वहीं एक ने अस्पताल ले जाते समय दम तोड़ दिया। यह वाहन 262 फुट गहरी घाटी में गिर गया था। यातायात नियमों का ठीक से लागू नहीं होना तथा सार्वजनिक परिवहन के खराब रख रखाव को क्षेत्र में होने वाली सड़क दुर्घटनाओं के लिए जिम्मेदार माना जाता है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़