पाकिस्तान में 18 अंतरराष्ट्रीय एनजीओ ने किया संचालन बंद

18-international-ngos-in-pakistan-stopped-operation
[email protected] । Dec 1 2018 4:23PM

सहायता संगठनों के प्रति पाकिस्तान सरकार द्वारा अपनी नीतियां सख्त बनाए रखने के फलस्वरुप निष्कासन के आदेश मिलने के हफ्तों बाद 18 अंतरराष्ट्रीय एनजीओ ने अपना संचालन बंद कर दिया।

इस्लामाबाद। सहायता संगठनों के प्रति पाकिस्तान सरकार द्वारा अपनी नीतियां सख्त बनाए रखने के फलस्वरुप निष्कासन के आदेश मिलने के हफ्तों बाद 18 अंतरराष्ट्रीय एनजीओ ने अपना संचालन बंद कर दिया। गृहमंत्रालय से औपचारिक नोटिस मिलने के 60 दिनों बाद एनजीओ का कामकाज बंद हुआ है।

यह भी पढ़ें- अर्जेंटीना की मीडिया ने उड़ाया प्रधानमंत्री मोदी का मजाक, नस्लीय टिप्पणी की

मंत्रालय ने उन्हें अपना संचालन बंद करने और 30 नवंबर तक देश से चले जाने को कहा था। वर्ल्ड विजन के क्षेत्रीय निदेशक बेंग योह ने कहा, ‘‘टीम के लिए यह बेहद दुखद दिन है। उन्हें अपने सहयोगियों और उन बच्चों को अलविदा कहना पड़ा जिनकी वे मदद कर रहे थे।’’

यह भी पढ़ें- शीत युद्ध के दौरान रूस के घमंड को तोड़ने वाले जॉर्ज HW बुश का निधन

इन एनजीओ का निष्कासन पाकिस्तान की खुफिया एजेंसियों का इन एनजीओ पर सालों से बढ़ते अविश्वास के कारण हुआ है। दरअसल इस संदर्भ में साजिश की बात होना और विदेशियों पर जासूसी के आरोप लगाना आम बात हैं।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़