मध्य गाजा में इजराइली हमले में 18 फलस्तीनी मारे गए

Israeli attack
ANI

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि जिस समय यह हमला किया गया, उस समय लोगों की भीड़ फलस्तीनी पुलिस से आटे की बोरी ले रही थी, जिसे राहत सामग्री लूटने वाले गिरोहों से जब्त किया था।

इजराइल ने बृहस्पतिवार को मध्य गाजा में हमला किया जिसमें 18 लोगों की मौत हो गयी। एक अस्पताल के अधिकारियों ने यह जानकारी दी। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि जिस समय यह हमला किया गया, उस समय लोगों की भीड़ फलस्तीनी पुलिस से आटे की बोरी ले रही थी, जिसे राहत सामग्री लूटने वाले गिरोहों से जब्त किया था।

गाजा में करीब ढाई महीने तक सभी खाद्य सहायता को अवरुद्ध करने के बाद इज़राइल ने मई के मध्य से थोड़ी मात्रा में आपूर्ति की अनुमति दी है। संयुक्त राष्ट्र द्वारा खाद्य पदार्थों का वितरण सशस्त्र गिरोहों द्वारा सहायता सामग्री वाले ट्रकों को लूटने से बाधित हुआ है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़