पाकिस्तान में आतंकवादियों और सुरक्षाबलों के बीच हुई मुठभेड़, नूर ए इस्लाम गुट के 2 आतंकी ढेर

Pakistan Army

आतंकवाद रोधी अधिकारी शाहिद सोलंगी ने कहा कि दक्षिणी सिंध प्रांत में सुक्कुर शहर के पटनी इलाके में आज सुबह यह कार्रवाई की गई।

मुल्तान। पाकिस्तान की आतंकवाद रोधी पुलिस और खुफिया सेवा के अधिकारियों ने शनिवार को आतंकवादियों के एक ठिकाने पर छापा मारा और सुरक्षा बलों पर हमले में कथित तौर पर संलिप्त रहे दो आतंकवादियों को मार गिराया। आतंकवाद रोधी अधिकारी शाहिद सोलंगी ने कहा कि दक्षिणी सिंध प्रांत में सुक्कुर शहर के पटनी इलाके में आज सुबह यह कार्रवाई की गई। 

इसे भी पढ़ें: द्विपक्षीय संबंधों में प्रगति के लिए अनुकूल वातावरण बनाने की जिम्मेदारी भारत की: इमरान खान 

उन्होंने बताया कि आतंकवादियों ने भागने की कोशिश की, जिस कारण मुठभेड़ हुई। पाकिस्तानी तालिबान के नूर ए इस्लाम गुट के दो आतंकवादी मारे गये।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़