24 घंटे में 250 मौतें, इजरायल ने अब कहां बरपाया कहर

Israel
newswire
अभिनय आकाश । May 19 2025 1:26PM

इस्राइल ने हमास पर दवाव बढ़ाने के लिए नया सैन्य हमला शुरू किया है, ताकि उसकी शर्तों पर एक अस्थायी संघर्षविराम हासिल किया जा सके। हमास का कहना है कि वह उसी संघर्षविराम को मानेगा जिसमें इस्राइली सेना पीछे हटे।

इजारयली सेना ने गाजापट्टी में बड़े स्तर पर नया जमीनी सैन्य अभियान शुरू करने का ऐलान किया। गाजा में बीती रात और रविवार को हुए इजरायल के हवाई हमलों में कम से कम 103 लोगों की मौत हो गई। कुछ हमले विस्थापित लोगों के घरों और तंबुओं पर हुए। मरने वालों में आधे से ज्यादा महिलाएं और बच्चे हैं। इस्राइल ने हमास पर दवाव बढ़ाने के लिए नया सैन्य हमला शुरू किया है, ताकि उसकी शर्तों पर एक अस्थायी संघर्षविराम हासिल किया जा सके। हमास का कहना है कि वह उसी संघर्षविराम को मानेगा जिसमें इस्राइली सेना पीछे हटे। 

इसे भी पढ़ें: गाजा में इजराइल के हवाई हमलों में 66 लोगों की मौत: अस्पताल

गाजा के स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, पिछले 24 घंटे में इजराइली हमलों में 150 से अधिक लोग मारे गए हैं। उसने कहा कि 18 मार्च को इजराइल द्वारा जनवरी में किये गए युद्ध विराम को तोड़ने के बाद से अब तक लगभग 3,000 लोग मारे गए हैं। अल-अवदा अस्पताल के अनुसार, शनिवार दोपहर को उत्तर में जबालिया शरणार्थी शिविर में एक इजराइली हमले में कम से कम चार बच्चे मारे गए। ये शव इसी अस्पताल में लाये गए। इसके अनुसार एक घर पर हुए हमले में सात अन्य घायल हो गए। अस्पताल ने बताया कि बाद में जबालिया में हुए एक अन्य हमले में चार लोग मारे गए। मध्य गाजा में दीर अल-बलाह के पूर्व में हुए एक हवाई हमले में एक महिला और तीन बच्चों की मौत हो गई, शवों को अल-अक्सा अस्पताल लाया गया। दीर अल-बलाह में हुए एक अन्य हमले में एक महिला समेत चार लोग मारे गए। हमलों पर इजरायली की ओर से तत्काल कोई टिप्पणी नहीं की गई। एक अलग बयान में कहा गया कि सेना ने उत्तरी गाजा में एक भूमिगत मार्ग को ध्वस्त करते हुए दर्जनों लड़ाकों को मार गिराया।

All the updates here:

अन्य न्यूज़