वियतनाम में कराओके बार में आग लगने से 32 लोगों की मौत

Vietnam
ANI

दक्षिणी वियतनाम में एक कराओके बार में आग लगने से 32 लोगों की मौत हो गयी है। सरकारी मीडिया ने यह जानकारी दी। सरकारी मीडिया के मुताबिक आग मंगलवार देर रात बिन्ह दुओंग प्रांत के थुआन शहर में एक बहुमंजिला इमारत में लगी, जिसमें कई कर्मचारी और ग्राहक फंस गए हैं।

हनोई। दक्षिणी वियतनाम में एक कराओके बार में आग लगने से 32 लोगों की मौत हो गयी है। सरकारी मीडिया ने यह जानकारी दी। सरकारी मीडिया के मुताबिक आग मंगलवार देर रात बिन्ह दुओंग प्रांत के थुआन शहर में एक बहुमंजिला इमारत में लगी, जिसमें कई कर्मचारी और ग्राहक फंस गए हैं। आग पर जल्द ही काबू पा लिया गया लेकिन अगले दिन भी आग सुलगती रही। वियतनाम न्यूज एजेंसी ने बताया कि बुधवार देर रात तक 32 लोगों की मौत हो चुकी थी और कराओके बार के कम से कम एक कमरे और एक भंडारण कक्ष तक पहुंचा नहीं जा सका क्योंकि वहां तापमान बहुत ज्यादा है।

इसे भी पढ़ें: Budget 2023 : वित्त मंत्रालय बजट तैयार करने की प्रक्रिया 10 अक्टूबर से शुरू करेगा

कराओके एक तरह का इंटरैक्टिव मनोरंजन होता है जो आमतौर पर क्लबों और बार में होता है, जहां लोग एक माइक्रोफोन का इस्तेमाल कर एक साथ गाते हुए गीत रिकॉर्ड करते हैं। खबरों के अनुसार, कुछ लोग सांस न ले पाने की वजह से बेसुध हो गए और कुछ लोगों ने आग से बचने की कोशिश में ऊपरी मंजिलों से छलांग लगा दी, जिससे वे घायल हो गए हैं।

इसे भी पढ़ें: China Vs Taiwan | चीन के साथ तनाव के बीच अमेरिका का एक और प्रतिनिधिमंडल ताइवान पहुंचा

दमकलकर्मियों ने अपने ट्रकों पर सीढ़ियां लगाकर लोगों को बचाया। राष्ट्रपति गुयेन जुआन फुक ने पीड़ितों के परिवार के प्रति संवेदनाएं व्यक्त की है। उन्होंने सरकारी अधिकारियों से पीड़ित परिवारों की मदद करने तथा आग लगने की वजह का फौरन पता लगाने को भी कहा है। प्रारंभिक जांच से यह लगता है कि बिजली के शॉर्ट सर्किट के कारण आग लगी और यह सबसे पहले दूसरी या तीसरी मंजिल पर लगी थी।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़