सीरिया में आत्मघाती बम हमले में 42 लोगों की मौत

[email protected] । Feb 25 2017 4:40PM

सीरिया के होम्स शहर में शनिवार को दो सुरक्षा ठिकानों पर हुये आत्मघाती हमलों में 42 लोगों की मौत हो गयी। इस घटना का जिनीवा में चल रही शांति वार्ता पर असर पड़ा है।

बेरूत। सीरिया के होम्स शहर में शनिवार को दो सुरक्षा ठिकानों पर हुये आत्मघाती हमलों में 42 लोगों की मौत हो गयी। इस घटना का जिनीवा में चल रही शांति वार्ता पर असर पड़ा है। सीरियन ऑब्जर्वेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स के निदेशक रामी अब्देल रहमान ने बताया, ‘‘कम से कम छह हमलावर थे और इनमें से कई ने राज्य के सुरक्षा और सैन्य खुफिया मुख्यालयों के नजदीक खुद को उड़ा लिया।’’ उन्होंने बताया कि पड़ोस में स्थित, कड़े सुरक्षा व्यवस्था वाले घोउटा और महट्टा में हुये दोहरे हमलों में मारे जाने वालों में एक वरिष्ठ खुफिया अधिकारी भी शामिल है।

सुरक्षा बलों ने सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी है। संयुक्त राष्ट्र की मध्यस्थता में संघर्षविराम संधि के तहत विद्रोहियों के पीछे हटने के बाद मई 2014 से होम्स पूरी तरह से सरकार के नियंत्रण में है। हालांकि इसके बाद से यहां पर बार-बार बम हमले होते रहे हैं। पिछले साल हुये दोहरे बम विस्फोट में 64 लोग मारे गये थे। सरकारी टेलीविजन ने बम विस्फोट में मारे गये लोगों को ‘श्रद्धांजलि’ दी है। तत्काल किसी ने बम विस्फोट की जिम्मेदारी नहीं ली है लेकिन ऐसा हमला इस्लामिक स्टेट समूह करता रहा है। इस संगठन का होम्स के रेगिस्तान वाले पूर्वी हिस्से के बड़े भू-भाग पर नियंत्रण रहा है।

We're now on WhatsApp. Click to join.

Tags

    All the updates here:

    अन्य न्यूज़