दक्षिणी इटली में 5.1 तीव्रता के भूकंप के झटके, कोई बड़ी क्षति नहीं

5-0-magnitude-quake-jolts-southern-italy
[email protected] । Aug 17 2018 9:37AM

दक्षिणी इटली में महज दो घंटे में भूकंप के नौ झटके महसूस किए गए, जिसके डर ने लोगों अपने घरों के बाहर सोने को मजबूर किया। इटली की राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान एजेंसी आईएनजीवी ने बताया कि गुरुवार आठ बज कर 19 मिनट पर 5.1 तीव्रता का भूकंप आया।

रोम। दक्षिणी इटली में महज दो घंटे में भूकंप के नौ झटके महसूस किए गए, जिसके डर ने लोगों अपने घरों के बाहर सोने को मजबूर किया। इटली की राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान एजेंसी आईएनजीवी ने बताया कि गुरुवार आठ बज कर 19 मिनट पर 5.1 तीव्रता का भूकंप आया। इस झटके के बाद भूकंप के आठ और झटके महसूस किए गए और इनमें से सबसे तेज झटके की तीव्रता 4.4 थी।

भूकंप का अधिकेन्द्र मोलिस के कामपोबासो का एक छोटा शहर मोंटेसिलफोन था। नगर सुरक्षा अधिकारियों ने बताया कि इस भूकंप से एक बच्चे को चोट पहुंची है क्योंकि वह डर की वजह से अपने बालकनी से कूद गया था। मोलिस के गवर्नर डोनाटो टोमा ने बताया कि कुछ इमारतों को नुकसान पहुंचा है लेकिन इसकी वजह से कोई बड़ी क्षति नहीं हुई है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़