मक्का-मदीना को जोड़ने वाली ट्रेन में लगी भीषण आग, 5 जख्मी

5-injured-in-fires-in-mecca-madina-train
[email protected] । Sep 30 2019 4:28PM

सरकारी अल अखबारिया टीवी ने खबर दी है कि पांच लोग मामूली रूप से जख्मी हो गए हैं और उन्हें अस्पताल ले जाया गया है। हरमेन उच्च गति रेल के ट्विटर अकाउंट के मुताबिक, यह आग स्थानीय समयनुसार दोपहर 12 बजकर करीब 35 मिनट पर लगी।

रियाद। सऊदी अरब के जेद्दा में नई उच्च गति वाली एक ट्रेन में आग लगने से पांच लोग जख्मी हो गए। सरकारी टीवी ने खबर दी है कि यह ट्रेन पिछले साल अक्टूबर में आम लोगों के लिए शुरू की गई थी। यह इस्लाम के दो सबसे मुकद्दस शहरों, मक्का और मदीना के बीच मुसाफिरों को लाती-ले जाती है।

इसे भी पढ़ें: सऊदी अरब के प्रिंस ने किया दावा, कहा- मैंने खशोगी की हत्या का नहीं दिया था आदेश

सरकारी अल अखबारिया टीवी ने खबर दी है कि पांच लोग मामूली रूप से जख्मी हो गए हैं और उन्हें अस्पताल ले जाया गया है। हरमेन उच्च गति रेल के ट्विटर अकाउंट के मुताबिक, यह आग स्थानीय समयनुसार दोपहर 12 बजकर करीब 35 मिनट पर लगी।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़