निकारागुआ में संकट के बाद 60,000 लोग देश छोड़ भागे

60000-people-left-the-country-after-the-crisis-in-nicaragua
[email protected] । Apr 16 2019 6:18PM

मध्य अमेरिकी देश पिछले एक साल से राजनीतिक अस्थिरता की गिरफ्त में हैं। पिछले साल अप्रैल में राष्ट्रपति डेनियल ओर्टेगा की सरकार के खिलाफ सड़कों पर हुए कई महीने के प्रदर्शनों में 325 से ज्यादा लोग मारे गए हैं।

जिनेवा। संयुक्त राष्ट्र ने मंगलवार को बताया कि निकारागुआ में पिछले एक साल में संकट के चलते 60,000 से ज्यादा लोग देश छोड़ कर भाग चुके हैं। इसकी वजह से पड़ोस के कोस्टा रिका को शरणार्थियों के इतने ज्यादा प्रवाह का दंश झेलना पड़ रहा है।

इसे भी पढ़ें: पाकिस्तान में आंधी- तूफान के कारण 25 लोगों की मौत

मध्य अमेरिकी देश पिछले एक साल से राजनीतिक अस्थिरता की गिरफ्त में हैं। पिछले साल अप्रैल में राष्ट्रपति डेनियल ओर्टेगा की सरकार के खिलाफ सड़कों पर हुए कई महीने के प्रदर्शनों में 325 से ज्यादा लोग मारे गए हैं।

इसे भी पढ़ें: पाकिस्तान में वर्षा जनित घटनाओं में सात लोगों की मौत 

संयुक्त राष्ट्र शरणार्थी एजेंसी (यूएनएचसीआर) ने कहा कि अनुमान के मुताबिक 62,000 लोग पड़ोसी देश भाग चुके हैं जिनमें से 55,000 कोस्टा रिको चले गए हैं।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़