पाकिस्तान में वर्षा जनित घटनाओं में सात लोगों की मौत

seven-people-die-in-rain-related-incidents-in-pakistan
[email protected] । Apr 15 2019 5:47PM

पुलिस के अनुसार यह हादसा डनीन गांव में हुआ जहां पहाड़ी से विशाल मलबा नीचे एक मकान पर आ गया और उस मकान में रहने वाले सभी लोग मर गये। बचाव टीम और अन्य लोगों ने मलबे से शव निकाले और उन्हें जिला मुख्यालय अस्पताल पहुंचा।

पेशावर। पाकिस्तान के उत्तरी पश्चिमी खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में सोमवार को वर्षा जनित दो घटनाओं में एक महिला समेत कम से कम सात लोगों की मौत हो गयी। चित्राल जिले में भूस्खलन के कारण एक महिला समेत कम से कम तीन लोगों की जान चली गयी।

इसे भी पढ़ें: चीन में रासायनिक विस्फोट मामले में गिरफ्तारी जारी, 17 लोगों को हिरासत में लिया

पुलिस के अनुसार यह हादसा डनीन गांव में हुआ जहां पहाड़ी से विशाल मलबा नीचे एक मकान पर आ गया और उस मकान में रहने वाले सभी लोग मर गये।  बचाव टीम और अन्य लोगों ने मलबे से शव निकाले और उन्हें जिला मुख्यालय अस्पताल पहुंचा।

इसे भी पढ़ें: भारत-पाक क्रिकेट मैच किसी जंग से कम नहीं होती: सहवाग

एक अन्य घटना में बुन्ने जिले के पहाड़ी क्षेत्र में एक गाड़ी तीक्ष्ण मोड़ पर फिसलकर नीचे एक नाले में जा गिरी। इस हादसे में चार लोगों की मौत हो गयी। लोगों ने नाले से शव निकाले। रविवार को पाकिस्तान के कई क्षेत्रों में वर्षा हुई थी। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़