शंघाई में आवासीय भवन में विस्फोट में एक व्यक्ति घायल

शंघाई के एक आवासीय भवन में विस्फोट होने से एक व्यक्ति घायल हो गया। अधिकारी ने बताया कि हादसा बुधवार को यांगपू जिले में रात करीब नौ बजे हुआ।

बीजिंग। शंघाई के एक आवासीय भवन में विस्फोट होने से एक व्यक्ति घायल हो गया। अधिकारी ने बताया कि हादसा बुधवार को यांगपू जिले में रात करीब नौ बजे हुआ। उन्होंने बताया कि विस्फोट के बाद चार मंजिला इमारत की दूसरी, तीसरी और चौथी मंजिल की दीवारें ढह गई।

अधिकारी के अनुसार, हादसे में एक निवासी को मामूली चोटें आई हैं और उसे एक स्थानीय अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। इमारत में रहने वाले लोगों ने बताया कि उन्होंने विस्फोट के समय जोरदार आवाज सुनी। प्राथमिक जांच में पता चला है कि हादसा संभवत: प्राकृतिक गैस रिसाव के कारण हुआ। सरकारी समाचार एजेंसी शिन्हुआ की खबर के अनुसार, इमारत में रहने वाले लोगों को वहां से निकाल लिया गया है।

Disclaimer:प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


Tags

    अन्य न्यूज़