शंघाई में आवासीय भवन में विस्फोट में एक व्यक्ति घायल
[email protected] । Jan 12 2017 2:46PM
शंघाई के एक आवासीय भवन में विस्फोट होने से एक व्यक्ति घायल हो गया। अधिकारी ने बताया कि हादसा बुधवार को यांगपू जिले में रात करीब नौ बजे हुआ।
बीजिंग। शंघाई के एक आवासीय भवन में विस्फोट होने से एक व्यक्ति घायल हो गया। अधिकारी ने बताया कि हादसा बुधवार को यांगपू जिले में रात करीब नौ बजे हुआ। उन्होंने बताया कि विस्फोट के बाद चार मंजिला इमारत की दूसरी, तीसरी और चौथी मंजिल की दीवारें ढह गई।
अधिकारी के अनुसार, हादसे में एक निवासी को मामूली चोटें आई हैं और उसे एक स्थानीय अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। इमारत में रहने वाले लोगों ने बताया कि उन्होंने विस्फोट के समय जोरदार आवाज सुनी। प्राथमिक जांच में पता चला है कि हादसा संभवत: प्राकृतिक गैस रिसाव के कारण हुआ। सरकारी समाचार एजेंसी शिन्हुआ की खबर के अनुसार, इमारत में रहने वाले लोगों को वहां से निकाल लिया गया है।
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:
अन्य न्यूज़