न्यूजीलैंड आतंकी हमले में मारे गये पांच भारतीय में एक तेलंगाना निवासी

a-telangana-resident-of-five-indians-killed-in-new-zealand-terror-attack
[email protected] । Mar 18 2019 11:25AM

यहां ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहदुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के सूत्रों के मुताबिक, भारतीय उच्चायोग ने हमले में मारे गये पांच भारतीयों में से एक की पहचान ओजैर कादिर के रूप में की है जो शहर में नूरखान बाजार इलाके का निवासी था।

हैदराबाद। क्राइस्टचर्च में दो मस्जिदों पर हुये आतंकी हमले का एक और पीड़ित तेलंगाना का रहने वाला था।  यहां ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहदुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के सूत्रों के मुताबिक, भारतीय उच्चायोग ने हमले में मारे गये पांच भारतीयों में से एक की पहचान ओजैर कादिर के रूप में की है जो शहर में नूरखान बाजार इलाके का निवासी था।

इसे भी पढ़ें: न्यूजीलैंड की मस्जिद पर हमलाकरने वाले ने अपना वकील हटाया, खुद करेगा पैरवी

सूत्रों ने बताया कि कादिर का भाई न्यूजीलैंड जा रहा है। उसके पिता खाड़ी देश में काम करते हैं। शहर के एक निवासी अहमद इकबाल जहांगीर शुक्रवार को हुये नरसंहार में घायल हो गया था जबकि यहां के एक इंजीनियर फरहाज अहसान के मारे जाने की आशंका है।

इसे भी पढ़ें: ऑस्ट्रेलियाई पुलिस ने न्यूजीलैंड हमलावर से जुड़े मकानों की तलाशी ली

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़