अफगानिस्तान के राष्ट्रपति अशरफ गनी ने दो शीर्ष पदों पर नियुक्ति की

afghan-president-ashraf-ghani-appointed-two-top-posts
[email protected] । Dec 24 2018 3:46PM

गनी ने घोषणा की है कि अमरूल्ला सालेह अगले गृह मंत्री और असदुल्लाह खालिद रक्षा मंत्री होंगे। खुफिया प्रमुख रह चुके दोनों अधिकारियों ने हालिया वर्षों में तालिबान के फिर से उदय के लिए पाकिस्तान को दोषी ठहराया था

काबुल। अफगानिस्तान के राष्ट्रपति अशरफ गनी ने रविवार को नये रक्षा मंत्री और गृह मंत्री की नियुक्ति की घोषणा की। इन दोनों शीर्ष पदों पर जिनकी नियुक्ति हुई है, उन्हें पड़ोसी पाकिस्तान को लेकर सख्त रूख अपनाने के लिए जाना जाता है। राष्ट्रपति के इस कदम से अगली गर्मी के पहले 7,000 अमेरिकी सैनिकों की वापसी से पहले तालिबान के साथ शांति वार्ता शुरू करने के अमेरिकी कोशिशों में और जटिलता आ सकती है।

इसे भी पढ़ें- इंडोनेशिया में सुनामी से मरने वालों की संख्या 281 हुई, आंकड़ा बढ़ने की आशंका

गनी ने घोषणा की है कि अमरूल्ला सालेह अगले गृह मंत्री और असदुल्लाह खालिद रक्षा मंत्री होंगे। खुफिया प्रमुख रह चुके दोनों अधिकारियों ने हालिया वर्षों में तालिबान के फिर से उदय के लिए पाकिस्तान को दोषी ठहराया था और कहा था कि उसे आतंकवाद को प्रश्रय देने वाला देश घोषित करना चाहिए। 

इसे भी पढ़ें- ब्रिटिश एयरपोर्ट पर ड्रोन्स दिखने की खबर अफवाह, तकनीकी समस्या से कैंसिल हुई 760 फ्लाइट्स

अफगानिस्तान की संसद इन दोनों नियुक्तियों को मंजूर करेगी। पाकिस्तान का तालिबान पर प्रभाव है। शांति प्रक्रिया को फिर शुरू करने के अमेरिकी प्रयासों में तालिबान हिस्सा ले रहा है। पिछले सप्ताह संयुक्त अरब अमीरात में वार्ता आयोजित कराने में पाकिस्तान ने मदद दी थी। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़