अमेरिका में अल कायदा आतंकी को मिली उम्र कैद की सजा

al-Qaeda Operative Sentenced to Life Imprisonment for Terrorism Offenses Targeting Americans Overseas
[email protected] । Feb 17 2018 10:47AM

अमेरिकी सैन्य कर्मियों की अफगानिस्तान में हत्या और नाइजीरिया में अमेरिकी दूतावास पर हमला करने के षड्यंत्र सहित कई आतंकवादी कृत्यों के दोषी ठहराए जाने के बाद हारून को सजा सुनाई गई है।

वाशिंगटन। अल कायदा के आतंकवादी इब्राहिम सुलेमान अदनान अदम हारून को अमेरिका में उम्र कैद की सजा सुनाई गई है। न्याय विभाग ने आज यह जानकारी दी। अमेरिकी सैन्य कर्मियों की अफगानिस्तान में हत्या और नाइजीरिया में अमेरिकी दूतावास पर हमला करने के षड्यंत्र सहित कई आतंकवादी कृत्यों के दोषी ठहराए जाने के बाद हारून को सजा सुनाई गई है।

अल कायदा के आतंकवादी को 16 मार्च, 2017 को दोषी ठहराया गया था। कार्यवाहक सहायक अटॉर्नी जनरल जेम्स ओकलाघन ने बताया, ''मुकदमे के दौरान पेश किए सबूत ने इसकी पुष्टि की है कि बचाव पक्ष और अन्य जिहादियों ने अफगानिस्तान में अमेरिकी सैन्य काफिले पर हमला किया था और इस हमले में दो अमेरिकी सैनिकों की मौत हो गई थी और कई अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए थे।''

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़