Pakistan: इस्लामाबाद में बड़े हमले की आशंका, अमेरिका और इंग्लैंड ने अपने दूतावास के कर्मचारियों के लिए जारी किया अलर्ट

Alert
प्रतिरूप फोटो
ANI
अंकित सिंह । Dec 25 2022 11:35PM

अमेरिका की ओर से आशंका जताई गई है कि एक अज्ञात व्यक्ति छुट्टियों के दौरान हमने की योजना बना रहा है। पहले अमेरिका ने अपने नागरिकों को अलर्ट किया बाद में ब्रिटेन की ओर से भी अलर्ट जारी कर दिया गया।

पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद में बड़े हमले की आशंका जताई जा रही है। इस आशंका के मद्देनजर अमेरिका और इंग्लैंड ने अपने दूतावास के कर्मचारियों के लिए अलर्ट जारी कर दिया है। जानकारी के मुताबिक दोनों देशों ने अपने अधिकारियों से इस्लामाबाद के एक बड़े होटल में जाने से परहेज करने को भी कहा है। यह अलर्ट तब जारी किया गया है जब शहर में 2 दिन पहले भी आत्मघाती हमले हुए हैं। इसके बाद से इस्लामाबाद में हाई अलर्ट रखा गया है। इस हमले में एक पुलिस अधिकारी की मौत हो गई थी जबकि कई घायल बताए जा रहे थे।


फिलहाल अमेरिका ने अपने कर्मचारियों और नागरिकों को किसी भी सार्वजनिक स्थल पर जाने से भी बचने को कहा है। अमेरिका की ओर से आशंका जताई गई है कि एक अज्ञात व्यक्ति छुट्टियों के दौरान हमने की योजना बना रहा है। पहले अमेरिका ने अपने नागरिकों को अलर्ट किया बाद में ब्रिटेन की ओर से भी अलर्ट जारी कर दिया गया।

परामर्श के जरिये अमेरिकी कर्मियों को छुट्टियों के दौरान लोकप्रिय होटल की यात्रा करने से प्रतिबंधित किया गया है। अमेरिकी दूतावास ने सभी कर्मियों को छुट्टियों के दिनों में इस्लामाबाद की अनावश्यक यात्रा करने से बचने को कहा है। उल्लेखनीय है कि एक आत्मघाती हमलावर ने इस्लामाबाद स्थित मैरिएट होटल को सितंबर 2008 में निशाना बनाया था, जो राजधानी में हुए इस तरह के सर्वाधिक घातक हमलों में एक था। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़