अमेरिका ने लगभग 53,000 हिंदू शरणार्थियों को अपनाया

[email protected] । Aug 19 2016 2:07PM

अमेरिका ने साल 2005 के बाद से 53,000 से ज्यादा हिंदू शरणार्थियों को अपनाया है। अमेरिका के विदेश मंत्रालय के मुताबिक इनमें से ज्यादातर भूटान से हैं जबकि 11 भारत से हैं।

वाशिंगटन। अमेरिका ने साल 2005 के बाद से 53,000 से ज्यादा हिंदू शरणार्थियों को अपनाया है। अमेरिका के विदेश मंत्रालय के मुताबिक इनमें से ज्यादातर भूटान से हैं जबकि 11 भारत से हैं। साल 2005 से इस साल अगस्त तक भूटान से 53,015 शरणार्थियों समेत कुल 53,662 हिंदू शरणार्थियों को अमेरिका ने अपनाया है। बाकी के 647 शरणार्थियों में से श्रीलंका के 383, नेपाल के 144, म्यांमा के 95, भारत के 11, पाकिस्तान के छह, वियतनाम के पांच, बांग्लादेश के दो और कंबोडिया का एक शरणार्थी है।

विदेश मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आकंड़ों के मुताबिक अधिकतम संख्या में हिंदू शरणार्थी (11,836) साल 2009 में अमेरिका आए थे, इसके बाद साल 2011 में 9,190, वर्ष 2010 में 8,401, वर्ष 2012 में 7,380 और वर्ष 2008 में 6,296 शरणार्थी अमेरिका आए थे। विदेश मंत्रालय के रेफ्यूजी प्रोसेसिंग सेंटर से प्राप्त आंकड़ों के मुताबिक इस साल अब तक 1,234 हिंदू शरणार्थी अमेरिका आए हैं जिसमें से 1,181 भूटान से और 36 श्रीलंका से हैं। इसकी तुलना में प्यू रिसर्च सेंटर की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक वित्त वर्ष 2016 में अब तक अमेरिका में 28,957 मुस्लिम शरणार्थी आए हैं। ये बीते साल एक अक्तूबर से शुरू हुए वित्त वर्ष में आए करीब 63,000 शरणार्थियों के लगभग आधे (46 फीसदी) हैं।

रिसर्च सेंटर ने कहा है, ‘‘इसका मतलब यह हुआ कि साल 2002 में जबसे अपने धार्मिक विश्वास को जताने वाले लोगों के आंकड़े सार्वजनिक किए गए हैं उस साल के बाद से इस साल अमेरिका ने सर्वाधिक संख्या में मुस्लिम शरणार्थियों को अपनाया है।’’

अमेरिका में इस वित्त वर्ष में आए शरणार्थियों में सर्वाधिक संख्या मुस्लिम शरणार्थियों की है जिसके बाद सबसे बड़ी संख्या में शरणार्थी इसाई हैं। देश में 27,556 इसाई शरणार्थी आए हैं और यह संख्या मुस्लिम शरणार्थियों के लगभग बराबर है। इस साल मुस्लिम शरणार्थियों में से आधे से ज्यादा दो देशों-सीरिया और सोमालिया से हैं। इनमें सीरिया से 8,511 और सोमालिया से 7,234 शरणार्थी हैं। इसके अलावा इराक से 6,071, म्यांमार से 2,554, अफगानिस्तान से 1,948 और अन्य देशों से 2,639 मुस्लिम शरणार्थी हैं। बीते 15 साल में अमेरिका ने 3,89,712 इसाई और 2,69,395 मुस्लिम शरणार्थियों को अपनाया है। इसका यह मतलब है कि अमेरिका में प्रवेश करने वाले कुल शरणार्थियों में से 46 फीसदी इसाई जबकि 32 फीसदी मुस्लिम हैं। इस वित्त वर्ष में कुल शरणार्थियों में से 10 फीसदी यानी 6,552 शरणार्थी इस्लाम या इसाई धर्म से इतर धर्म के हैं।

रिपोर्ट में कहा गया है, ‘‘2,500 से ज्यादा बौद्ध धर्म के अनुयायी हैं जबकि अन्य 1,500 हिंदू हैं। साल 2016 में सबसे कम संख्या में-कुल 338 ऐसे शरणार्थी आए हैं जिन्होंने बताया है कि वे नास्तिक हैं। इस साल अपने को नास्तिक बताने वाले शरणार्थी एक फीसदी हैं।

We're now on WhatsApp. Click to join.

Tags

    All the updates here:

    अन्य न्यूज़