मारे गए सिख, हिंदुओं के लिए अफगान दूतावास ने स्मृति सभा का आयोजन किया

america Afghan embassy shok sabh
[email protected] । Jul 17 2018 1:30PM

अमेरिका में अफगानिस्तान के दूतावास ने जलालाबाद में हुए आतंकी हमले में मारे गए अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों के लिए स्मृति सभा का आयोजन किया। अमेरिका में अफगानिस्तान के राजदूत ने कहा कि सामान्य मान्यता के विपरीत हिंदू और सिख अफगानिस्तान के वास्तविक निवासी हैं।

वॉशिंगटन। अमेरिका में अफगानिस्तान के दूतावास ने जलालाबाद में हुए आतंकी हमले में मारे गए अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों के लिए स्मृति सभा का आयोजन किया। अमेरिका में अफगानिस्तान के राजदूत ने कहा कि सामान्य मान्यता के विपरीत हिंदू और सिख अफगानिस्तान के वास्तविक निवासी हैं। जलालाबाद में एक जुलाई को अफगानिस्तान के राष्ट्रपति से मुलाकात करने जा रहे सिखों और हिंदुओं के काफिले को निशाना बनाकर किए गए फिदायीन हमले में कम से कम 19 लोग मारे गए थे जिनमें से 18 हिंदू और सिख थे।

उस हमले की जिम्मेदारी इस्लामिक स्टेट आतंकवादी संगठन ने ली थी। अमेरिका में अफगानिस्तान के राजदूत हमदुल्लाह मोहिब ने रविवार को दूतावास में आयोजित श्रद्धांजलि सभा में कहा, ‘‘ यह ऐसा मौका है जो हमें साथ लाया है ताकि हम उस समुदाय को पहचान सकें जिसकी अफगानिस्तान में जड़ें बहुत गहरी हैं। उन्होंने कहा, ‘‘कई लोगों का मानना है कि अल्पसंख्यक हिंदू और सिख भारत से आए प्रवासी हैं। लेकिन वास्तविकता में अफगानिस्तान के हिंदू और सिख वहां के वास्तविक निवासी हैं। अमेरिकी कांग्रेस में पहली हिंदू सांसद तुलसी गबार्ड ने इस मौके पर पढ़े गए एक वक्तव्य में कहा कि यह बर्बर हमला इस बात का उदाहरण है कि दुनिया में आज भी खौफ, धर्मान्धता और घृणा कायम हैं। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़