झुकता है अमेरिका झुकाने वाला चाहिए, ट्रंप के खास ने किया साफ, भारत से ज़रूरी कोई देश नहीं

America
प्रतिरूप फोटो
ANI
अभिनय आकाश । Jan 13 2026 10:50AM

अमेरिकी दूत गौर ने जोर दिया कि ट्रंप और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के बीच दोस्ती सच्ची है और यह उन मतभेदों को सुलझाने में मदद करेगी, जिनके कारण पिछले दो दशकों में संबंधों का सबसे खराब दौर देखने को मिला।

भारत में नवनियुक्त अमेरिकी राजदूत सर्जियो गोर दिल्ली पहुंच गए। उन्होंने अपना पदभार ग्रहण कर लिया। इस मौके पर उन्होंने एक बेहद अहम संबोधन किया। जिसमें उन्होंने भारत को बेहद अहम साझेदार और दोस्त बताया है। उन्होंने इस बातचीत के क्रम में दो अहम जानकारियां दी हैं। एक तो ये कि भारत और अमेरिका के बीच ट्रेड डील पर जो बातचीत जारी है, उसको लेकर उन्होंने कहा है कि दोनों पक्ष एक्टिव रूप से बातचीत कर रहे हैं और ट्रेड पर जल्द ही कई बड़े ऐलान हो सकते हैं। इसके अलावा उन्होंने कहा है कि मैं ये जानकारी पहली बार दे रहा हूं और घोषणा कर रहा हूं कि भारत को अमेरिका अपने पॉक्स सिलिका ग्रुप में एक सदस्य के तौर पर शामिल करने जा रहा है। इसके लिए उसे इनवाइट किया जाएगा। 

इसे भी पढ़ें: US Visas Revoked | अमेरिका में 2025 में 8,000 छात्र वीजा समेत 1,00,000 वीजा रद्द किए गए

आज दोनों देशों के बीच इस पर बातचीत होने वाली है। उन्होंने उम्मीद जताई कि दोनों देश मिलकर मौजूदा मतभेदों को सुलझाने में सफल होंगे गोर के इन बयानों को ट्रंप प्रशासन की ओर से ऐसे समय में सकारात्मक पहल के रूप में देखा जा रहा है, जब उसने हाल में टैरिफ और वीजा जैसे मुद्दों पर भारत पर दबाव बढ़ा दिया है। अमेरिकी दूत गौर ने जोर दिया कि ट्रंप और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के बीच दोस्ती सच्ची है और यह उन मतभेदों को सुलझाने में मदद करेगी, जिनके कारण पिछले दो दशकों में संबंधों का सबसे खराब दौर देखने को मिला।

इसे भी पढ़ें: Iran Protests Death | ईरान में विरोध प्रदर्शनों में मरने वालों की संख्या बढ़कर 646 हुई

साल-दो साल में भारत आ सकते हैं ट्रंप

अमेरिकी दूत सर्जियो गोर ने कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप जल्द मिलने आएंगे। उम्मीद है अगले एक-दो साल में वह भारत आएंगे। उन्होंने कहा कि ट्रंप अक्सर अपनी पिछली भारत यात्रा को याद करते है और अगले एक-दो सालों में दोबारा भारत आने की योजना बना रहे है। मैं पिछले हफ्ते राष्ट्रपति ट्रंप के साथ था, तो उन्होंने अपने अनुभव और भारत के महान प्रधानमंत्री मोदी के साथ अपनी गहरी दोस्ती के बारे में बताया। गोर के बयान से अमेरिकी वाणिज्य मंत्री हावर्ड लुटनिक की टिप्पणियों से पैदा भ्रम दूर हो गया है, जिसमें लुटनिक ने कहा था कि ट्रेड डील पर बातचीत रुक गई है क्योंकि मोदी ने ट्रंप को फोन नहीं किया था। 

All the updates here:

अन्य न्यूज़