अमेरिका का अहम व्यापारिक साझीदार है भारत: मनुचिन

[email protected] । Mar 16 2017 12:10PM

अमेरिका के वित्त मंत्री स्टीवन मनुचिन ने कहा कि भारत अमेरिका का एक अहम आर्थिक साझीदार है और उन्होंने भविष्य में भी दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय वित्तीय वार्ता जारी रहने की उम्मीद जताई।

वाशिंगटन। अमेरिका के वित्त मंत्री स्टीवन मनुचिन ने कहा कि भारत अमेरिका का एक अहम आर्थिक साझीदार है और उन्होंने भविष्य में भी दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय वित्तीय वार्ता जारी रहने की उम्मीद जताई। वित्त मंत्रालय ने बुधवार को एक बयान में कहा कि मनुचिन ने मंगलवार को वित्त मंत्री अरुण जेटली से फोन पर बातचीत की और अमेरिका के आर्थिक साझीदार के रूप में भारत के महत्व को रेखांकित किया।

बयान में कहा गया, ‘‘अमेरिका और भारत के वित्त मंत्रियों ने दोनों देशों के वित्त मंत्रालयों के बीच आगामी वर्ष में द्विपक्षीय वार्ता जारी रखने की इच्छा व्यक्त की।’’ जेटली अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष और विश्व बैंक की वार्षिक बैठक के लिए अगले महीने अमेरिका आएंगे। उसी दौरान इन दोनों नेताओं के मुलाकात करने की संभावना है।

We're now on WhatsApp. Click to join.

Tags

    All the updates here:

    अन्य न्यूज़