अमेरिका लगातार कर रहा है पाकिस्तान पर आतंकवादियों के खिलाफ कार्रवाई का दबाव

america-is-constantly-doing-pressure-on-pakistan-against-terrorists
[email protected] । Mar 16 2019 4:36PM

उल्लेखनीय है कि जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में 14 फरवरी हो हुए जैश-ए-मोहम्मद के आतंकवादी हमले में सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद हो गए थे। इस हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ गया है।

वॉशिंगटन। अमेरिका में ट्रम्प प्रशासन पाकिस्तान पर इस बात के लिए दबाव बनाने पर ध्यान केंद्रित कर रहा है कि वह अपनी जमीन पर सक्रिय आतंकवादी संगठनों के खिलाफ ‘‘ठोस एवं लगातार’’ कार्रवाई करे। अमेरिकी विदेश मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारी ने यह कहा। अधिकारी ने शुक्रवार को कहा कि अमेरिका पुलवामा हमले के जवाब में भारत के साथ ‘‘खुल कर और मजबूती से’’ खड़ा है। अधिकारी ने कहा, ‘‘अब हमारा ध्यान पाकिस्तान पर यह दबाव बनाने पर केंद्रित है कि वह अपने यहां सक्रिय आतंकवादी संगठनों के खिलाफ ठोस और लगातार कार्रवाई करे और हम इस लक्ष्य को हासिल करने के लिए अंतरराष्ट्रीय समुदाय के साथ मिलकर काम कर रहे हैं।’’

इसे भी पढ़ें: न्यूजीलैंड मस्जिद हमले के आरोपी को अदालत में पेश किया गया

उल्लेखनीय है कि जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में 14 फरवरी हो हुए जैश-ए-मोहम्मद के आतंकवादी हमले में सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद हो गए थे। इस हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ गया है। इस हमले के बाद से अमेरिका ने भारत के आत्मरक्षा के अधिकार का केवल समर्थन ही नहीं किया है बल्कि वह पाकिस्तान पर आतंकवादी समूहों के खिलाफ कार्रवाई का दबाव भी बना रहा है।

इसे भी पढ़ें: खुशकिस्मत रहे कि फायरिंग में बाल बाल बच गए : बांग्लादेशी मैनेजर

इससे पहले विदेश मंत्री माइक पोम्पिओ ने ‘फॉक्स न्यूज’ से कहा कि पाकिस्तान को आतंकवादियों को शरण देना बंद करना होगा।

उन्होंने कहा, ‘‘भारत में जो हुआ, वह हमने देखा। जो भी टकराव हुआ, वह पाकिस्तान से आए आतंकवादियों के कारण हुआ।पाकिस्तान को खड़े होने की और आतंकवादियों को शरण देना बंद करने की आवश्यकता है।’’

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़